20 फीट की एनाकोंडा है गर्लफ्रेंड, अब बिना चिपके शख्स को नहीं आती नींद, वीडियो देख लोगों की अटकी सांसें

वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर मजे से एनाकोंडा के साथ सोता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, लगभग 20 फीट के एनाकोंडा को लेकर शख्स ऐसे चिपका हुआ है, जैसे कि वो उसकी गर्लफ्रेंड हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
20 फीट की एनाकोंडा को बाहों में भरकर सोता नजर आया शख्स, लोग बोले- भाई गलती से भी लड़ाई मत कर लेना

US man casually reads on bed with anaconda: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो कई बार अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स का कारनामा देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर मजे से एनाकोंडा के साथ सोता नजर आ रहा है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, लगभग 20 फीट के एनाकोंडा को लेकर शख्स ऐसे चिपका हुआ है, जैसे कि वो उसकी गर्लफ्रेंड हो. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. कई शख्स की हिम्मत की दाद दे रहा है, तो कोई हैरानी जता रहा है. 

गजब:-  फूस की दीवार तोड़ बाड़े में घुस आई ऐसी चीज, देख लोगों का डर से कांप उठा कलेजा

यहां देखें वीडियो

गजब:- न खौफ, न घबराहट, शख्स ने नंगे हाथों से पकड़ लिया एनाकोंडा, अपने रिस्क पर देखें यह रूह कंपा..

Advertisement

एनाकोंडा के साथ सोता है यह शख्स

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में एक अमेरिकी शख्स अपने बिस्तर पर लेटा नजर आ रहा है और उसके पास एक विशाल हरे रंग का एनाकोंडा आराम कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि उसी बिस्तर पर एक कुत्ता भी लेटा हुआ है, जो उस विशालकाय सांप की मौजूदगी से बिल्कुल रिलैक्स और चिल लग रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मशहूर रैप्टाइल लवर माइक हॉल्सटन (Mike Holston) ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर ‘द रियल टारज़न' (The Real Tarzann) के नाम से जाने जाते हैं.

Advertisement

गजब:- ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंचा विशाल अजगर, बोनट खुलते ही निकल गईं चीखें

Advertisement

गजब:-  सांप को शरीर में लपेटकर YOGA करने लगी लड़की, देख लोग बोले- नाग मणि लेकर ही मानोगी क्या

वीडियो देख निकल जाएंगी चीखें

इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए और अब तक 140 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. माइक हॉल्सटन अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे अनोखे वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें वह सांपों और अन्य रैप्टाइल्स के साथ अपनी साहसी मुलाकातें दिखाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने इस हरे रंग के एनाकोंडा का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह इसे "प्रिंसेस ट्रीटमेंट" देते नजर आए थे.

Advertisement

गजब:- अजगर हूं, छिपकली समझा क्या..छज्जे पर टॉर्च लेकर सांप को ढूंढ रहा था शख्स, तभी फुल स्पीड में

20 फीट की एनाकोंडा है प्रेमिका

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "यह तो पागलपन है." वहीं, दूसरे ने कहा, "इसका तो जवाब ही नहीं." कई लोग इसे दिलचस्प और साहसिक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे खतरनाक और असामान्य मान रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि माइक हॉल्सटन के ये रैप्टाइल्स के साथ रोमांचक वीडियो लगातार इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, उनकी इन हरकतों पर लोग अक्सर चिंता भी व्यक्त करते हैं. आपका क्या ख्याल है? क्या आप भी एनाकोंडा के साथ इतने सहज हो सकते हैं? वीडियो देखने के बाद अपनी राय जरूर साझा करें.

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threat: धमकी भरे मेल्स भेजने के मामले में Delhi Police का बड़ा खुलासा