डिग्गी में चाय से भरा ग्लास रखकर तेज रफ्तार में दौड़ाई स्कूटी, फिर भी छलकी नहीं एक भी बूंद

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स चाय से भरे दो ग्लास को अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखता है, डिग्गी बंद करता है और स्कूटी तेज़ रफ्तार में भगाने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
डिग्गी में चाय से भरा ग्लास रखकर तेज रफ्तार में दौड़ाई स्कूटी

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां कभी भी और कुछ भा वायरल हो जाता है. इंटरनेट पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जो हमें हैरान कर देते हैं और कई बार तो हमें ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद भी हम अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते. ऐसा  ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स ने जो कर दिखाया है, वो करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स चाय से भरे दो ग्लास को अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखता है, डिग्गी बंद करता है और स्कूटी तेज़ रफ्तार में भगाने लगता है. कुछ देर बाद वो आगे जाकर रुकता है और डिग्गी खोलकर चाय के ग्लास देखता है. आप देख सकते हैं कि चाय के दोनों ग्लास बिल्कुल वैसे ही रखे हैं, जैसे उसने स्कूटी चलाने से पहले रखे थे. ग्लास में से एक बूंद भी चाय बाहर नहीं गिरी है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस शख्स के बैलेंस और टैलेंट की तारीफ कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर nbanu386 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस शख्स को इनाम मिलना चाहिए. दूसरे ने लिखा- कंपनी इसे अपने विज्ञापन में लेगी अब.

Advertisement

57 साल के हुए शाहरुख खान, किंग खान के जन्मदिन पर NDTV की विशेष पेशकश

Advertisement
Featured Video Of The Day
akhilesh_150240Akhilesh Yadav ने पत्नी Dimple Yadav के साथ किए बाबा जगन्नाथ के दर्शन, किसका किया शुक्रिया? | Puri