दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की पटरियों पर गिरे अपने फोन को देखने में व्यस्त शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में दिखाया गया है कि शख्स अपने फोन में बिजी प्लेटफॉर्म पर चल रहा था और अचानक पैर लड़खड़ाया और वो पटरियों पर गिर पड़ा.
अगले फ्रेम में, शख्स उठने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कुछ जवान उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जवाब शख्स के ठीक सामने वाले प्लेटफॉर्म पर थे. मेट्रो ट्रेन के आने से पहले वे पटरी पर चढ़ गए और उसे प्लेटफॉर्म पर वापस उठा लिया.
देखें Video:
यह घटना शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी हिस्से में शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर हुई.
सीआईएसएफ ने एक बयान में कहा, "एक पुरुष यात्री जो प्लेटफॉर्म पर चलते समय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त था, फिसल गया और प्लेटफॉर्म नंबर 1 से मेट्रो ट्रैक पर गिर गया. सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के कांस्टेबल रोथश चंद्र ने तेजी से कार्रवाई की और मेट्रो ट्रैक पर उतर गए और शख्स को खींच लिया. मेट्रो ट्रेन के आने से पहले यात्री ट्रैक से बाहर हो गया."
58 वर्षीय शैलेंद्र मेहता के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है.