गधे को बुरी तरह पीट रहा था शख्स, खूब मारे थप्पड़-लातें, फिर गधे ने पैर पकड़कर घसीटा, ऐसे सिखाया सबक

शख्स को तुरंत ही अपने बुरे कर्म का फल भी मिल गया. जब वह शख्स गधे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तो गधे ने उसका पैर पकड़ लिया. उसने उस शख्स को जमीन पर गिराकर इधर-उधर खूब घुमाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गधे को बुरी तरह पीट रहा था शख्स, खूब मारे थप्पड़-लातें

आप सभी में से ज्यादातर लोगों ने ये मुहावरा तो सुना ही होगा "जैसा बोओगे वैसा काटोगे". मतलब, जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल पाओगे. ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में यह बात एकदम सही साबित हुई. बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें एक शख्स एक गधे (donkey) को बेरहमी से पीट रहा है. हालांकि, वीडियो देखने के बाद लोग काफी खुश हैं, लोगों के खुश होने की वजह आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगी.

शक्ति कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स गधे को बेरहमी से पीट रहा है. शख्स ने गधे के गले में बंधी को रस्सी को पकड़कर उसके चेहरे पर लात मारी. इतना ही नहीं, शख्स ने असहाय जानवर के ऊपर बैठकर उसे कई बार थप्पड़ मारे.

देखें Video:

हालांकि, शख्स को तुरंत ही अपने बुरे कर्म का फल भी मिल गया. जब वह शख्स गधे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तो गधे ने उसका पैर पकड़ लिया. उसने उस शख्स को जमीन पर गिराकर इधर-उधर खूब घुमाया और उसे कीचड़ में घसीटा.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जैसी करनी वैसी भरनी". ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गधे के "बदला" लेने के बाद लोगों को राहत मिली और सभी ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाओं को शेयर किया. एक यूजर ने लिखा, "वीडियो का सेकेंड हाफ सबसे अच्छा, कितना संतोषजनक था." दूसरे ने लिखा, "अच्छा है, तुम इसी के लायक हो."

कुत्ते का सीढ़ियां चढ़ने का ये तरीका देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News