इस शख्स ने किम जोंग उन जैसा हेयरस्टाइल करवाया, वीडियो देख लोगों ने कहा- किम जोंग उन का भाई लग रहा है

स्मार्ट दिखने के लिए हर कोई अपनी हेयर स्टाइल का लुक बदलता रहता है. हेयर स्टाइल बदलने से पहले लोगों के दिमाग में एक सवाल रहता है कि वो कैसा दिखेगा. ऐसे में व्यक्ति बार्बर से अपने लुक का ज़िक्र भी करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस शख्स ने किम जोंग उन जैसा हेयरस्टाइल करवाया, वीडियो देख लोगों ने कहा- किम जोंग उन का भाई लग रहा है

स्मार्ट दिखने (Good Looking) के लिए हर कोई अपनी हेयर स्टाइल (Hair Style)का लुक बदलता रहता है. हेयर स्टाइल बदलने से पहले लोगों के दिमाग में एक सवाल रहता है कि वो कैसा दिखेगा. ऐसे में व्यक्ति बार्बर से अपने लुक का ज़िक्र भी करता है. इंटरनेट की दुनिया में हमें कई ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर हमें हंसी आती है. अभी हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में शख्स एक सैलून में है और वो बार्बर से किम जोंग उन की तरह लुक के लिए निवेदन करता है. उसके बाद क्या होता है, इसे जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा.

वीडियो देखें

इस वीडियो में एक शख्स को एक सैलून में दिखाया जाता है. सैलून में आये शक्स को बार्बर सलाह देता है कि वो अपना लुक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तरह रखे. बार्बर ऐसा कर भी देता है, उसके बाद जब दोनों नए लुक को देखते हैं तो ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. दोनों की हंसी को देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी.

इस वीडियो को रेडिट प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. रेडिट एक सोशल डिस्कशन फोरम है. इस वीडियो को देखने के बाद ज़्यादातर लोग शख्स को किम जोंग उन का हमशक्ल बता रहे हैं. एक यूज़र ने कहा- क्यों खतरे में डालना चाहते हो खुद को, वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- अच्छे लग रहे हो भाई.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh की Wife Jyoti Singh ने पति पर लगाया गर्भपात की दवा देने का आरोप | Top News | Breaking
Topics mentioned in this article