मदद मांगने और शंकाओं को दूर करने के लिए सोशल मीडिया से बेहतर कोई जगह नहीं है. ऐसा ही कुछ एक ट्विटर यूजर कवि महाशय विकास ने किया. इस शख्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक रहस्यमयी फल की तस्वीर शेयर की और जिसका नाम उसे याद नहीं था. उन्होंने फल का नाम पूछने के लिए लोगों से ट्विटर पर मदद मांगी. इतना ही नहीं, इस शख्स से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी इस फल का नाम पूछा.
कवि महाशय विकास ने ट्विटर पर एक रहस्यमयी फल (mysterious fruit) की तस्वीर शेयर की. फल में हरे रंग का आवरण था जिसके अंदर गुलाबी और सफेद रंग थे. शख्स ने फल की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैंने इसे बहुत खाया है लेकिन नाम याद नहीं आ रहा है. यह क्या है? क्या कोई बता सकता है? @SrBachchan क्या आप बता सकते हैं?”
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट पर ध्यान दिया और विकास को जवाब भी दिया. अभिनेता ने कहा, "हां, मैंने भी इसे बहुत खाया है, लेकिन नाम नहीं जानता."
फल के नाम का पता लगाने के लिए इंटरनेट पर बाकी लोगों ने भी काफी कोशिश की. कुछ ने कमेंट सेक्शन में फल के अलग-अलग नाम भी बताए. एक यूजर ने लिखा, 'हमारी भाषा (बंगाली) में इसे जिलापी कहते हैं. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “जंगल जलेबी. क्या फल है."
गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे और पंडित के लिए फेरे