इंसान और जानवर के बीच कमाल का याराना होता है. खासकर कुत्तों के साथ तो इंसान का अलग ही रिश्ता है. दोनों के याराने की कई ऐसी कहानियां है, जो किसी का भी दिल जीत लेगी. अक्सर हम ऐसी खबरें भी सुनने को मिलती रहती है, जब इंसान और जानवर (Animals) एक-दूजे के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर इंसान और कुत्ते की दोस्ती की कहानी जमकर सुर्खियां बटोर रही है.
इन दिनों अमेरिका (America) के लॉस एंजेलिस (Los Angeles, America) का एक वीडियो (Video) काफी चर्चा में है. डेल्टा फ्लैट एरिया में ऑन्क्सी (Onyx) नाम का एक जर्मन शेफर्ड (German Shephard) कुत्ता अपने मालिक (Owner) के साथ हाइकिंग कर रहा था. लेकिन इसी दौरान वो 200 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. इसके बाद उसे खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
लॉस एंजेलिस के काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने कुत्ते की खोज शुरू की. इस रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू टीम ने मालिक और कुत्ते दोनों की जान बचाई. शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि दोनों रातभर फंसे हुए थे. इसलिए उन्हें अगले दिन खोजा (Search) गया. इससे जुड़ा एक वीडियो (Video) भी खूब चर्चा में है जिसमें रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने शख्स और उसके कुत्ते को एक दूसरे से मिलवा दिया है.
इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक शख्स ने लिखा यकीनन ये खबर किसी का भी दिल जीत लेगी. इसके साथ ही कई लोग रेस्क्यू टीम का आभार जता रहे हैं. उनका कहना है कि इससे बढ़िया नेकदिली वाल काम कुछ औऱ नहीं हो सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर भी किया है.