तुमसे मिलने की तमन्ना है... पर शख्स ने दिल्ली मेट्रो में किया ऐसा डांस, घबरा गए यात्री, यूजर्स बोले- सभी पुरुषों की तरफ से माफी

दिल्ली मेट्रो के भीड़ भरे कोच के अंदर एक शख्स के बेपरवाह डांस का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तुमसे मिलने की तमन्ना है... पर शख्स ने दिल्ली मेट्रो में किया शानदार डांस

नाचने-गाने से लेकर स्टंट करने, रील और व्लॉग बनाने तक, दिल्ली मेट्रो में अबतक हम ऐसे-ऐसे नज़ारे देख चुके हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का एक मंच बन गया है. हर दूसरे दिन, ऐसे अनगिनत उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां दिल्ली मेट्रो के यात्री सिर्फ़ यात्रा करने से ज़्यादा कुछ करते नज़र आते हैं. हाल ही में, दिल्ली मेट्रो के भीड़ भरे कोच के अंदर एक शख्स के बेपरवाह डांस का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

हालांकि, घटना की तारीख, समय और जगह स्पष्ट नहीं है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में मिंट ग्रीन शर्ट और पैंट पहने एक शख्स 90 के दशक के मशहूर गाने - तुमसे मिलने की तमन्ना है पर डांस कर रहा था. जबकि दूसरे यात्री उसे देखकर हैरान रह गए, लेकिन वह शख्स बिल्कुल भी घबराया नहीं और अपनी ही धुन पर मस्त होकर नाचता रहा.

देखें Video:

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि कई यात्री उस शख्स के बेपरवाह डांस को फिल्माते हुए देखे गए. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, कई लोग "घबरा गए", जबकि कुछ ने हंसी वाले इमोजी बनाए. एक यूजर ने लिखा, "शानदार सर". दूसरे यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो में सफ़र करना पड़ेगा. लाइफ़ में एंटरटेनमेंट ख़त्म हो रहा है." तीसरे ने मज़ाक करते हुए लिखा, "मैं सभी पुरुषों की तरफ़ से माफ़ी मांगता हूं."

Advertisement

ये भी पढ़ें: किसी 1 BHK फ्लैट से कम नहीं कादिर की कैब, यात्रियों को फ्री में खाने को मिल रहीं इतनी चीजें, वायरल हुआ Video

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Iran Saudi Arabia Relation: Haj Yatra की वजह से कैसे दोस्त बन रहे 2 कट्टर दुश्मन? | Khamenei | MBS
Topics mentioned in this article