'भाभीजी घर पर हैं’ शो के 'मलखान' का निधन, लोगों ने कहा- हंसाने वाला हम सभी को रुला कर चला गया

शो में सभी को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाला यह किरदार आज दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इस खबर से टीवी इंडस्ट्री समेत दीपेश भान के चाहने वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

टीवी पर आने वाले मशहूर कॉमेडी शो भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain!) के 'मलखान' का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan Died) अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका निधन हो गया है. आज टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी ये बुरी ख़बर है. शो में सभी को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाला यह किरदार आज दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इस खबर से टीवी इंडस्ट्री समेत दीपेश भान के चाहने वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

भाभीजी घर पर है के लीड एक्टर मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो पा रहा है की दीपेश अब हमारे साथ नहीं हैं.

Advertisement


शो की मुख्य किरदार गोरी मैम (सौम्या टंडन) ने ट्विटर पर लिखा है- विश्वास ही नहीं हो रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई और लोगों ने इस खबर पर दुख व्यक्त किया है. एक यूज़र ने लिखा है- भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.

Advertisement
Advertisement

अलविदा दोस्त, ज़िंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

राजा अंसारी नाम के एक यूज़र ने लिखा है- एक अच्छे कलाकार हो हमने खोया है.

ज़िंदगी की कठोर सच्चाई है.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेल रहे थे. वहीं अचानक से वे जमीन पर गिर गए. इसके बाद उनके परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां उन्हें मृत घोषिक कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने Pakistan और War को लेकर कह दी बड़ी बात | Indian Army | Loc | PoK