लव स्कैम की शिकार हुई 67 साल की महिला, जिसे समझा सच्चा प्यार उसी ने दिया धोखा, 7 साल में गंवाए 4.4 करोड़ रुपये

हाल ही में 67 साल की एक महिला ऑनलाइन लव स्कैम के शिकार हो गई, जो करीब करीब सात साल तक चला, जिसमें उसने करीब 4.4 करोड़ रुपये गंवा दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
67 वर्षीय मलेशियाई महिला ने 7 साल में गंवाए 4.4 करोड़ रुपये, कभी नहीं मिली थी 'पार्टनर' से

एक 67 वर्षीय मलेशियाई महिला को सात साल तक चलने वाले एक ऑनलाइन लव स्कैम (love scam) का शिकार होना पड़ा, जिसमें उसने करीब 4.4 करोड़ रुपये (RM 2.2 मिलियन) खो दिए, लेकिन वह कभी भी अपने कथित पार्टनर से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली. यह सनसनीखेज मामला मलेशिया के बुकित अमन कमर्शियल क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (Bukit Aman Commercial Crime Investigation Department (CCID)) के डायरेक्टर, कमिशनर डाटुक रामली मोहम्मद यूसुफ (Comm Datuk Seri Ramli Mohamed Yoosuf) ने 17 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने रखा. 

गजब:- दर्दभरी दास्तान सुनाकर जिस स्कैमर ने लूटे 11 लाख रुपए, उसी को अपना दिल दे बैठी महिला

यह स्कैम (scammer) अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ, जब महिला ने फेसबुक (Facebook) पर एक शख्स से संपर्क किया, जिसने खुद को एक अमेरिकी व्यवसायी (American businessman) बताया और कहा कि, वह सिंगापुर (Singapore) में मेडिकल उपकरणों (medical equipment procurement) की खरीदारी में शामिल है. उसने महिला का भरोसा जीतने में देर नहीं लगाई और एक महीने के भीतर ही उन्होंने ऑनलाइन रिश्ते (online relationship) की शुरुआत कर दी. इस दौरान, स्कैमर ने खुद को मलेशिया स्थानांतरित करने में वित्तीय कठिनाइयों का सामना करते हुए महिला से मदद मांगी, जिसके बाद महिला ने पहली बार RM 5,000 (लगभग 90,000 रुपये) भेज दिए. 

गजब:- ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने खोल दी पोल, वीडियो देख सतर्क हो रहे हैं लोग

Advertisement

समय के साथ, यह स्कैमर लगातार एक के बाद एक व्यक्तिगत और व्यवसायिक संकटों का बहाना बनाकर महिला से पैसों की मांग करता रहा. इस दौरान महिला ने कुल 306 बैंक ट्रांसफर किए और 50 अलग-अलग खातों में पैसे भेजे, जिससे उसे कुल नुकसान हुआ RM 2,210,692.60 (लगभग 4.4 करोड़ रुपये). इनमें से कई रकम महिला ने अपने दोस्तों और परिवार से उधार ली थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने कभी भी इस व्यक्ति से मिलकर बात नहीं की थी। दोनों के बीच सिर्फ फोन कॉल होती थीं और स्कैमर हमेशा वीडियो कॉल या मुलाकात से बचता था, इसके लिए वह लगातार बहाने बनाता रहा. 

Advertisement

गजब:- इंटर्नशिप के नाम पर लड़की के साथ होने वाला था स्कैम, समझदारी ने बचाया, सोशल मीडिया पर शेयर किया एक्सपीरियंस

Advertisement

आखिर में नवंबर 2024 में महिला ने अपने एक दोस्त को इस मामले के बारे में बताया, जिसने उसे यह अहसास दिलाया कि वह एक बड़े स्कैम का शिकार हो चुकी है. इस घटना के बाद, मलेशियाई अधिकारियों ने लोगों को ऑनलाइन रिश्तों के मामले में सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेष रूप से जब कोई वित्तीय लेन-देन शामिल हो. कमिशनर रामली ने भी आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे ऑनलाइन रिश्तों से बचें, जो वित्तीय लेन-देन की मांग करते हों. यह घटना एक चेतावनी है, जिसमें स्कैमर्स का तरीका लगातार परिष्कृत होता जा रहा है और वे लोगों को ऑनलाइन रिश्तों के जरिए निशाना बना रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें:- आंसुओं की गन

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?