चाय के बागान में शाही अंदाज़ में घूमता दिखा बाघ, IFS ने शेयर किया Video, लोगों को याद आया Lipton Tea का पुराना विज्ञापन

वीडियो को सबसे पहले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मनो ने शेयर किया था और बाद में सुशांत नंदा ने इसे शेयर किया. वीडियो को करीब 64 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चाय के बागान में शाही अंदाज़ में घूमता दिखा बाघ, IFS ने शेयर किया Video

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने भारत के एक चाय बागान (tea estate in India) में घूमते हुए बाघ का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो दक्षिण भारत (South India) का है. वीडियो को सबसे पहले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मनो (Wildlife Photographer Mano) ने शेयर किया था और बाद में सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इसे शेयर किया. वीडियो को करीब 64 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यहाँ एक चाय बागान में एक राजसी शेर है. कुछ लोग कई बार सफारी में टाइगर रिजर्व जाते हैं और एक भी नहीं देख पाते हैं और कुछ भाग्यशाली होते हैं जो इस तरह के भव्य दृश्य को देख पाते हैं. @Mano_Wildlife के माध्यम से.” 

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा, "कितनी तीव्र विपरीत छवि- चाय बागान में एक राजसी बाघ-चाय बागान हालांकि सुंदर दिखने से जंगलों के नुकसान और कृत्रिम 'वन द्वीपों' के निर्माण का संकेत मिलता है."

एक अन्य यूजर ने लिखा, ये वीडियो "80 के दशक के लिप्टन टाइगर टी के पुराने विज्ञापन की याद दिलाता है."

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद