मिथुन दा की स्टाइल में महिला ने किया ऐसा जबरदस्त डिस्को डांस, देखने वालों के उड़ गए होश, बोले- भाई ये है असली जिंदगी

वीडियो में एक महिला पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ नाचती हुई नजर आ रही है और उसका डांस वाकई में देखने लायक है. वीडियो में महिला का डांस देखकर यकीनन कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फुल मस्ती में डांस कर रही इस महिला का वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो धूम मचा रहा है. @artistic_nepal_ नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया गया ये वीडियो वायरल होते ही छा गया है. वीडियो में एक महिला पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ नाचती हुई नजर आ रही है और उसका डांस वाकई में देखने लायक है. कोई भोजपुरिया या पंजाबी पॉप गाने की धुन पर वो इतनी मस्ती में डांस कर रही है कि, देखने वाले भी थिरकने को मजबूर हो जाएं.

बिंदास डांस पर लट्टू हुए यूजर्स

महिला के डांस मूव्स जितने जबरदस्त हैं, उतने ही कमाल के उसके facial expressions भी हैं. चेहरे पर अलग ही जोश और एटीट्यूड है, जो वीडियो को और मजेदार बना रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे महिला किसी फंक्शन या फैमिली गेट-टुगेदर में दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने डांस कर रही है. सामने बैठे लोग उसका पूरा साथ दे रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और हंसी-खुशी से उसका हौसला बढ़ा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कमाल के एक्सप्रेशन्स

वीडियो में महिला इतनी मस्ती में डूबी है कि उसके एक्सप्रेशन्स और डांसिंग स्टाइल से साफ है कि वो इसे बिल्कुल इंजॉय कर रही है. जैसे उसे बस डांस करना है और बाकी दुनिया जाए भाड़ में. इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर आते ही तहलका मचा दिया है. 24 घंटे में ही इस वीडियो ने करीब 40,000 लाइक्स हासिल कर लिए हैं और लोग इस पर ऐसे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं कि पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल है. लोगों के कमेंट्स कुछ इस तरह हैं- "मैडम की एनर्जी का तोड़ नहीं है.", "ये हैं असली हाई-वोल्टेज डांस" और "पूरा मज़ा आ गया, एक नंबर परफॉर्मेंस."

Advertisement

वीडियो देखकर यही लगता है कि जब डांस का मूड हो तो उम्र, जगह और लोग मायने नहीं रखते. बस मस्ती में नाचो और दिल खोलकर जी लो. इस महिला ने साबित कर दिया कि असली मस्ती वो है, जो दिल से की जाए और जब सामने बैठे लोग भी उसे चीयर कर रहे हों, तो फिर कौन पीछे हटे. वैसे भी जिंदगी जीने का असली मजा इसी तरह की छोटी-छोटी खुशियों में है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?