पार्टी में पत्नी साक्षी संग मस्त मगन हुए धोनी, IPL 2025 शुरू होने से पहले वीडियो वायरल, फैंस बोले- कैप्टन कूल को क्या हुआ

पार्टी से वायरल इस वीडियो में पत्नी के सामने धोनी का ऐसा अंदाज देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं. देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS धोनी का साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज, पेस्टल आउटफिट्स में...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए तैयार हो चुके हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बार फिर ट्रॉफी जीतने उतरेंगे. हालांकि, कैप्टेंसी उनके हाथ में नहीं होगी. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल के लिए अभी भी खेल रहे हैं. इसके अलावा कैप्टन कूल कभी विज्ञापन तो कभी बड़ी-बड़ी हस्तियों की शादी में नजर आते ही रहते हैं. वहीं, अब एक इवेंट से धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद धोनी के फैंस यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह उनके कैप्टन कूल हैं.

धोनी का मजेदार वीडियो वायरल (Dhoni Party Viral Video)

इस वायरल वीडियो में धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो एक पार्टी का है, जिसमें धोनी सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. वहीं, साक्षी भी खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि धोनी पार्टी में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म लव आजकल के सॉन्ग आज दिन चढ़ेया पर लिप सिंक कर रहे और अपनी पत्नी के प्रति प्यार जता रहे हैं. साक्षी भी अपने कैप्टन कूल पति का पूरा साथ दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में धोनी के फैंस और उन्हें ट्रोल करने वाले क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं चलिए पढ़ते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

धोनी के फैंस हुए शॉक्ड (Fans React to Dhoni Viral Video)

धोनी के इस बिंदास अंदाज पर एक फैन ने लिखा है, धोनी को ऐसा देखना भी एक मौका है'. दूसरे फैन ने लिखा, धोनी भाई आज पूरे बिंदास मूड मे हैं'. तीसरे फैन यूजर ने लिखा, धोनी भाई अपनी पसंदीदा महिला के सामने'. एक और यूजर ने लिखा, माही भाई का यह अंदाज कभी नहीं देखा'. वहीं, माही को ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं, 2019 का वर्ल्ड कप हराकर धोनी की खुशी'. दूसरे ने लिखा, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर बयान क्यों नहीं दिया? धोनी के इस वीडियो पर अब तक 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Delhi Budget 2025 में CM Rekha Gupta ने Traders के लिए क्या-क्या बड़े ऐलान किए? | Budget For Traders