नौवारी साड़ी पहनीं 'दादी' ने फोड़ी दही हांडी, VIDEO पर आ रहे हैं जबरदस्त रिएक्शन

Old Woman Broke Dahi Handi: सोशल मीडिया पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी समारोह का एक वीडियो इन दिनों हर किसी का दिल जीत रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बूढ़ी महिला को बड़े ही जबरदस्त तरीके से दही हांडी फोड़ते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
'दादी' ने दही हांडी फोड़ तोड़ा सालों पुराना रिवाज, देखें कमाल का VIDEO

Maharashtra Celebrates Dahi Handi Viral Video: कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव (Krishna Janmashtami) पर दही हांडी समारोह एक अलग रंग में लोगों को रंग देता है. इंटरनेट पर यूं तो दही हांडी समारोह के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल दही हांडी समारोह (Dahi Handi Celebration) का एक वीडियो हर किसी के चेहरे पर कमाल की मुस्कान ला रहा है. वायरल (viral video) हो रहा यह वीडियो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai viral video) का बताया जा रहा है, जहां कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर नौवारी साड़ी पहनें एक बूढ़ी महिला को बड़े ही जबरदस्त तरीके से दही हांडी (Old Woman Broke Dahi Handi) फोड़ते देखा जा रहा है. वीडियो (video) को देखने के बाद आप भी वाकई इन बुजुर्ग महिला के फैन हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर हाल ही में वायरल एक बूढ़ी महिला का वीडियो हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में आप एक मानव 'पिरामिड' देखेंगे, जिसमें एक बूढ़ी महिला नौवारी साड़ी पहनकर दही हांडी फोड़ते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई (Maharashtra Celebrates Dahi Handi) में बीते शुक्रवार (19 अगस्त, 2022) को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी समारोह का कार्यक्रम रखा गया, जहां एक बूढ़ी महिला ने बड़े ही गजब तरीके से दही हांडी फोड़कर (Old Woman Broke Dahi Handi) सबको हैरान कर दिया. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स बूढ़ी महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सुपर दादी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्र सिर्फ एक संख्या है. उम्र को अपना सर्वश्रेष्ठ बनने से मत रोको. जहां चाह है, वहां एक राह है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,  'उम्र केवल एक संख्या है जिसे हम तब तक गिनते हैं, जब तक हम यह जानने के लिए काफी नहीं हो जाते कि यह गिनती नहीं है. यह वीडियो साबित करता है कि दही हांडी फेस्टिवल देश के कोने-कोने में मनाया जाता है.' इसी तरह कुछ यूजर्स इस वीडियो को शानदार बता रहे हैं.

Advertisement

* ""भौंककर लगा दी बच्चों की क्लास! 'पापा' की डांट सुन यूं रफूचक्कर हुए कुत्ते के बच्चे
* 'पैर फिसलते ही पलक झपकते ही गटर में बह गया बुजुर्ग, VIDEO देख कांप जाएगी रूह'
* "क्या आपने अंग्रेजी में सुनी है सत्यनारायण भगवान की कथा? एक बार जरूर देखें ये VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो-अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दिखा खास अंदाज, दोनों स्कूटी पर जाते हुए दिखे

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!