20 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था माफिया, मगर गूगल मैप्स की वजह से पहुंचा सलाखों के पीछे

गामिनो नाम के इस अपराधी की तलाश पिछले कई सालों से की जा रही थी. बताया जा रहा है कि उसे पुलिस (Police) ने एक मर्डर (Murder) केस में पकड़ा था. जिसके बाद उसे रोम की एक जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. मगर साल 2002 में ये अपराधी वहीं से फरार हो गया था और तब से पुलिस इसे खोजने में लगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

गूगल मैप के सहारे लोग अक्सर मुश्किल से मुश्किल पता खोज ही लेते हैं. इसलिए अब ज्यादातर लोग गूगल मैप का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन कुछ एक बार ऐसी अजीब खबरें सुनने को मिलती है, जिन्हें सुन हर कोई दंग रह  जाता है. क्या कभी आपने ये सोचा है कि गूगल मैप्स (Google Maps) ने माफिया गैंग के सदस्य को पुलिस तक पहुंचा दिया है. जी हां, हाल ही में एक ऐसा ही वाकया घटा है. दरअसल ये शख्स पिछले 20 साल से पुलिस (Police) की आंखों में धूल झोंक रहा था. 

एक जानकारी के मुताबिक गामिनो नाम के इस अपराधी की तलाश पिछले कई सालों से की जा रही थी. बताया जा रहा है कि उसे पुलिस (Police) ने एक मर्डर (Murder) केस में पकड़ा था. जिसके बाद उसे रोम की एक जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. मगर साल 2002 में ये अपराधी वहीं से फरार हो गया था और तब से पुलिस इसे खोजने में लगी थी. क्योंकि उसने अपनी पहचान भी बदल ली थी और एक नए देश में सामान्य ज़िंदगी जी रहा था. ऐसे में उसे खोजना काफी मुश्किल हो गया था.

गियाचिनो गामिनो इटली (italy) के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में से एक था. यहां तक कि साल 2014 में उसके खिलाफ यूरोपियन अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया था. पुलिस ने ये तो पता लगा लिया था कि गामिनो स्पेन में छिपा हुआ है, मगर इसके बावजूद भी पुलिस उसे तलाश नहीं सकी. आखिर में गूगल मैप्स के एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) में गामिनो सब्जी और फल खरीदता हआ नजर आया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement

Advertisement

गामिनो पकड़े जाने पर इतना हैरान था कि उसने पुलिस से सबसे पहले यही पूछा कि आखिर उन्होंने उसे कैसे ढूंढ निकाला? क्योंकि वो तो ट्रैकिंग के डर से ही बीते 10 सालों में अपने किसी भी रिश्तेदार से संपर्क में नहीं था. इतना ही नहीं गामिनो अपना नाम बदलकर नौकरी कर रहा था. वो यहां लोगों के लिए इटैलियन खाना बनाता था. पुलिस ने उसे स्पेन के रेस्टोरेंट की वेबसाइट पर शेफ के तौर पर भी देखा था. तब जाकर उसकी असल पहचान उजागर हुई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter