सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी दूल्हे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हे को पैसों की माला पहना दी. माला पहनने के बाद दूल्हे राजा का लुक बिल्कुल एलियन की तरह हो गया है. लोगों को शक होने लगा कि कहीं दूल्हे राजा परग्रही तो नहीं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो चुके हैं और इंटरनेट पर तरह-तरह के कमेंट् कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हे ने इतनी बड़ी माला पहन रखी है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वो किसी दूसरे ग्रह का प्राणी है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के कई लोग दूल्हे को बड़ी सी माला पहना रहे हैं. माला बॉडी पर ऐसी फिट बैठ रही है कि मानो ऐसा लग रहा है, जैसे एलियन हो.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो वाकई में एलियन ही लग रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- एलियन की तरह दिखने वाला ये शख्स दिखावा कर रहा है.