DJ वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, दूल्हे को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, फिर जो हुआ, कोई भी रो पड़ेगा

यह भावुक कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @gaya_bihar_gaya8414 से 9 मई को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DJ वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, दूल्हे को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन

शादी एक ऐसा रिश्ता और बंधन होता है, जिसमें दो लोगों के बीच प्यार, भरोसा और समझदारी तीनों ही जरूरी होता है. और अगर किसी रिश्ते में ये नहीं है तो वो रिश्ता कभी खुशी नहीं देता और न ही ज्यादा समय तक टिक पाता है. ऐसे में लोगों का मानना है कि शादी अगर अपने मन पसंद इंसान से की जाए तो वो ज्यादा अच्छा रिश्ता बनता है, क्योंकि दो लोगों जो एक दूसरे से प्यार के रिश्ते से जुड़ते हैं उन लोगों में प्यार के साथ भरोसा और एक दूसरे के प्रति समझौते की भावना भी रहती है और ऐसे रिश्ते ज्यादा दिनों तक चलते भी हैं और लोगों को खुशी भी देते हैं. ऐसे में जब भी किसी लड़के या लड़की की लव मैरिज होती है तो लोग उन्हें लकी और भाग्यशाली कहते हैं. क्योंकि हर किसी के नसीब में अपने पसंदीदा इंसान से शादी करना नहीं लिखा होता है.

लोगों के जीवन में लव मैरिज करना एक सपने जैसा होता है. ऐसे में जब किसी को उसका मन पसंद जीवनसाथी मिल जाता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्टेज पर दूल्हे का हाथ थामे खड़ी है. फोटोग्राफर दोनों के तस्वीर ले रहा है. लेकिन, इसी दौरान डीजे वाले भैया ने बजा दिया साल 2002 में आई फिल्म 'हां मैंने प्यार किया है' का सुपरहिट गाना मुबारक-मुबारक, जिसके बोल- तुम्हारें लिए हैं बहारों के मौसम, न आए कभी ज़िंदगी में कोई गम, हमारा है क्या? यार, हम हैं दीवाने... बस ये लाइन सुनते ही दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगती है. यह देखकर फोटोग्राफर चुप कराने के लिए आता है. लेकिन, लड़की के आंसू नहीं रुकते और अंत में वह दूल्हे के गले से लिपटकर रोने लगती है. यह पूरा नज़ारा इतना इमोशनल कर देने वाला है कि जिसे देखकर सभी लोगों के चेहरे पर खुशी और आंखों भर आती हैं.

देखें Video:

यह भावुक कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @gaya_bihar_gaya8414 से 9 मई को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों इमोशनल कमेंट कर दूल्हा-दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नसीब वालों की ही अपना प्यार से शादी होती है... दूसरे ने लिखा- आंसू खुशी के हैं बड़े खुशनशिब है दोनों जिन्हें अपना प्यार मिल गया. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई डीजे वाले से कहो गाना बंद करें उसने रुलाया है. चौथे यूजर ने लिखा- लव मैरिज सक्सेसफुल हुई.

ये भी पढ़ें: पैसा बोलता है... दूल्हे को गर्मी न लगे, इसलिए जुगाड़ से बग्घी में फिट कर दिया AC, खतरनाक आविष्कार देख लोगों ने लिए मज़े

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Nepal से लेकर Bangladesh तक तख्तापलट के पीछे क्या है कारण? | Nepal Political Crisis
Topics mentioned in this article