Indian CEO Spends Rs 14 Lakh On Louis Vuitton Dog Suitcase: इन दिनों इंटरनेट पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए. दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है....भला कोई अपने कुत्ते के लिए 14 लाख रुपये का सूटकेस खरीद सकता है? जहां आम आदमी एक सामान्य बैग खरीदने से पहले कई बार सोचता है, वहीं एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के लिए इतना लग्जरी बैग खरीदकर हर किसी के होश उड़ा दिए. इस खबर के फैलने के बाद अब हर कोई यही कह रहा है कि असल जिंदगी तो यह कुत्ता ही जी रहा है. सोशल मीडिया पर इस लग्जरी बैग से जुड़ा यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
कुत्ते के लिए 14 लाख का बैग, जानिए क्या है खास
अपने कुत्ते के लिए 14 लाख रुपये का सूटकेस खरीदने वाले इस शख्स का नाम अजय ठाकोर बताया जा रहा है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्होंने अपने पालतू कुत्ते के लिए दुनिया के सबसे महंगे बैग्स में से एक खरीदा है. इस सूटकेस की कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है. लुई वुइटन कंपनी का यह सूटकेस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस पर हर किसी की नजर है. जानकारी के लिए बता दें कि, लुई वुइटन ने अपने इस सूटकेस का नाम 'बोन ट्रंक' रखा है, क्योंकि यह एक हड्डी के आकार की तरह है. देखा जा सकता है कि इसमें दो कटोरे के साथ एक लकड़ी की ट्रे रखी हुई है. इस सूटकेस की खासियत ये भी है कि इसमें कुत्ते के लिए खास जगह बनाई गई है, ताकि वह आराम से बैठ सके. बता दें कि, यह बैग हाई-क्वालिटी मटीरियल से बना है, जिसमें कस्टमाइज़ेशन का भी ऑप्शन है.
यहां देखें वीडियो
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
अब सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने मजाकियां अंदाज में लिखा, "इस कुत्ते के पास जितनी लग्जरी है, उतना हमारे पूरे परिवार के पास भी नहीं है." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये असल जिंदगी का हीरो है." कोई कुत्ते के मालिक के इस अंदाज की तारीफ कर रहा है, तो कोई इस पर हैरानी जता रहा है, एक यूजर ने लिखा, "यह कुत्ता करोड़ों लोगों से बेहतर जिंदगी जी रहा है." वहीं दूसरे ने लिखा, "14 लाख का बैग? इसके मालिक को तो रॉयल्टी का अवार्ड मिलना चाहिए." वहीं कुछ लोग इसे प्यार और लग्जरी का प्रतीक मान रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे पैसा बर्बाद करने का तरीका कह रहे हैं.
ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा