VIDEO: माला पहने गधे पर चढ़कर परचा भरने पहुंचा लोकसभा उम्मीदवार, समर्थक भी थे खच्चर पर सवार

प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने बताया कि चुनाव जीतकर सांसद चुने जाने के बाद जनप्रतिधि दिल्ली चले जाते हैं. गोपालगंज में पिछल तीन दशक से कोई विकास कार्य नहीं हुआ. डीजल-पेट्रोल की भी महंगाई है. सांसद बनने के बाद जनप्रतिनिधि जनता को तवज्जो नहीं देते हैं. इसलिए गधा की सवारी कर नामांकन पर्दा दाखिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों का अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. बिहार के गोपालगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी गधा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे...जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहने वाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद सत्येंद्र बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गधा से ही करेंगे.

निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा जब गधा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे तो लोगों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद लोग वहां वीडियो बनाने लगे. सत्येंद्र बैठा जब गधा पर सवार होकर नामांकन भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.  खच्चर और एक गधा लेकर पहुंचे सत्येंद्र बैठा ने आपना नामांकन दाखिल किया और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरी. खच्चर पर उनके समर्थक भी सवार होकर उनके साथ आए थे. 

प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने बताया कि चुनाव जीतकर सांसद चुने जाने के बाद जनप्रतिधि दिल्ली चले जाते हैं. गोपालगंज में पिछल तीन दशक से कोई विकास कार्य नहीं हुआ. डीजल-पेट्रोल की भी महंगाई है. सांसद बनने के बाद जनप्रतिनिधि जनता को तवज्जो नहीं देते हैं. इसलिए गधा की सवारी कर नामांकन पर्दा दाखिल किया.

ये भी पढ़ें:- 
रियल-एस्टेट सेक्टर में नौकरियों की भरमार, एक साल में 86% इजाफा, हायरिंग में सबसे आगे दिल्ली और बेंगलुरु

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center