कचौड़ी खाने के चक्कर में लोकोपायलट ने बीच फाटक पर रोक दी ट्रेन, वायरल वीडियो देख चकरा गए लोग

क्या कभी आपने सुना है कि कोई शख्स कचौड़ी का स्वाद चखने के लिए बीच फाटक पर ट्रेन (Train) रोक दें. जी हां, इन दिनों एक ट्रेन के लोकोपायलट (Locopilot) ने ऐसी हकीकत में कर दिखाया. ये पूरा नजारा किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद से ही ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

इस दुनिया में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. अक्सर ऐसे लोग अपनी पसंद का खाना खाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कोई शख्स कचौड़ी का स्वाद चखने के बीच फाटक पर ट्रेन (Train) रोक दें. जी हां, इन दिनों एक ट्रेन के लोकोपायलट (Locopilot) ने ऐसी हकीकत में कर दिखाया. ये पूरा नजारा किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद से ही इस ट्रेन ड्राइवर के कचौड़ी प्रेम की कहानी जमकर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर किए दावों के मुताबिक ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के अलवर इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक लोको पायलट को कचौड़ी खाने का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने बीच ट्रेक पर ही ट्रेन रोक दी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स हाथ में कचौड़ी का पैकेट लेकर खड़ा होता है. थोड़ी ही देर बाद एक ट्रेन वहां पहुंचती है और शख्स इंजन के ड्राइवर को पैकेट पकड़ता है और कचौड़ी लेते ही ट्रेन फिर से चल पड़ती है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें