Apple Store में डकैती का लाइव VIDEO वायरल, धड़ाधड़ iPhone उठाता गया मास्क मैन, मुंह ताकते रह गए लोग

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो ऑकलैंड का है, हालांकि मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार एमरीविल पुलिस डिपार्टमेंट ने कन्फर्म किया है कि चोरी का ये वीडियो एमरीविल एप्पल स्टोर का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
iPhone पर हाथ साफ करते लुटेरे का Video वायरल

एप्पल (Apple) के स्टोर में लाइव डकैती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें काले रंग के कपड़े पहने एक चोर स्टोर से धड़ाधड़ कर iPhone नोंच कर निकालता और अपनी पैंट में भरता दिख रहा है. इस शख्स के आस-पास कई लोग भी स्टोर में नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं पा रहा. ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो ऑकलैंड का है, हालांकि मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार एमरीविल पुलिस डिपार्टमेंट ने कन्फर्म किया है कि चोरी का ये वीडियो एमरीविल एप्पल स्टोर का है.

40 आईफोन्स किए गायब

सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो में काले रंग के कपड़े पहने और चेहरे पर नकाब पहने एक शख्स एप्पल स्टोर में डिस्प्ले में रखे आईफोन्स को फटाफट से उठा कर अपनी पैंट के अंदर भरता दिख रहा है. बिजली की रफ्तार में ये चोर एक-एक कर आईफोन्स उठाता है और फिर स्टोर से बाहर निकल कर ग्रे कलर की एक कार में बैठकर रफ्फू चक्कर हो जाता है. दावा किया जा रहा है कि इस लुटेरे ने कुल 40 आईफोन्स गायब किए हैं.

देखें VIDEO:

पुलिस की भूमिका पर सवाल

वीडियो में बाहर पुलिस की गाड़ी खड़ी दिख रही है, ऐसे में लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि जब चोरी हो रही थी तो पुलिस कहां थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि ये पुलिस की गोस्ट कार है, जिसे यहां खड़ा किया गया है, इसमें कोई पुलिसवाला नहीं होता है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?