अयोध्या मंदिर के श्री राम लला का रूप धारण निकला छोटा बच्चा, देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video से नज़रे नहीं हटा पाएंगे आप

बच्चे ने देवता के भेष की नकल करते हुए 'धनुष और बाण' भी धारण किया है. वायरल वीडियो वृन्दावन का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अयोध्या मंदिर के श्री राम लला का रूप धारण निकला छोटा बच्चा, देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video से नज़रे नहीं हटा पाएंगे आप
अयोध्या मंदिर के श्री राम लला का रूप धारण निकला छोटा बच्चा

Little Kid dressed as Ram Lalla: सोशल मीडिया पर एक बड़ा प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने अयोध्या मंदिर के श्री राम लला का रूप धारण कर रखा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा बच्चे का ये वीडियो लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने अपने शरीर को काले रंग से रंगा है और पीली धोती पहनी है, बिल्कुल अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रखी श्री राम लल्ला की मूर्ति की तरह, जिसका उद्घाटन इसी साल किया गया था. वायरल क्लिप को लोगों की तारीफों के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. वीडियो की शुरुआत 'मुकुट' और सुंदर हार पहने हुए बच्चे के ज़ूम-इन शॉट से होती है.

देखें Video:

Advertisement

बच्चे ने देवता के भेष की नकल करते हुए 'धनुष और बाण' भी धारण किया है. वायरल वीडियो वृन्दावन का बताया जा रहा है. जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, हिंदू आध्यात्मिक नेता प्रेमानंद जी महाराज को भी श्री राम लला के रूप में सजे बच्चे को प्रणाम करते देखा गया.  यहां बताया गया है कि लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी. छोटे बच्चे के इस खूबसूरत 'अवतार' को देख लोगों का मन ही नहीं भर रहा है. कई लोगों ने देवता के सम्मान में 'जय श्री राम' लिखकर कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी.  एक यूजर ने लिखा, "अकल्पनीय जय श्री राम".

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center
Topics mentioned in this article