कुत्ते बहुत समझदार होते हैं और इसी वजह से वो बहुत जल्दी ही इंसानों के साथ घुल मिल जाते हैं. बच्चों के साथ तो वो बिलकुल बच्चे बन जाते हैं और उनके गहरे दोस्त भी. बच्चे भी कुत्तों के साथ बहुत प्यार से रहते हैं और खेलते हैं. इतना ही नहीं, जब सुरक्षा की बात आती है तो कुत्ते वहां भी बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में, जिसमें एक छोटी बच्ची और कुछ आवारा कुत्तों की दोस्ती दिखाई देती है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में एक स्कूल बस आकर रुकती है, जिसमें से एक छोटी बच्ची उतरती है. जैसे ही बच्ची उतरती है, कुछ आवारा कुत्ते तेजी से भागते हुए उसकी ओर जाते हैं और फिर उसके साथ घर की ओर चल पड़ते हैं. ये वीडियो देखकर पता चलता है कि बच्चे जानवरों से कितना प्यार करते हैं और बदले में जानवर भी प्यार और सुरक्षा देते हैं. जब बच्ची कुत्तों के साथ चल रही होती है, तो ऐसा लगता है जैसे उसे z+ सिक्योरिटी मिली हो.
देखें Video:
शुरुआत में लोगों को लगता है कि एकसाथ इतने कुत्ते उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन वीडियो में साफ दिखता है कि कुत्ते उसके दोस्त हैं और उसकी रक्षा कर रहे हैं. इंटरनेट पर यह प्यारा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को एक्स पर @_KajalKushwaha नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 17 हज़ार से ज्यादा लोग अबतक इसे देख चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों रिएक्शन भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- वीडियो तो अच्छा है लेकिन ड्राइवर बच्ची को ऐसे ही छोड़कर चला गया अगर यह कुत्ते छोटे बच्चों को काट ही लेते तब क्या होता. दूसरे यूजर ने लिखा- जानवर हैं कब बदल जाएं कोई भरोसा नहीं है, सावधान रहें , किसी दिन काट ना लें. तीसरे यूजर ने लिखा- हमें जानवरों से विशेष सावधानी की जरूरत है. चौथे ने लिखा- इससे ज्यादा वफादार कोई सिक्योरिटी नहीं हो सकती.