मां ने नहीं खरीदा चिप्स का पैकेट, तो छोटी बच्ची ने चली ऐसी चाल, लोग बोले- ये आइंनस्टाइन से भी तेज निकली

वीडियो एक छोटी बच्ची का है, जिसमें वो अपनी मां से दुकान में चिप्स का पैकेट लेने को कह रही है, लेकिन मां बच्ची की बात मान ही नहीं रही. उसके बाद बच्ची ने गुस्से में आकर जो किया वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मां ने नहीं खरीदा चिप्स का पैकेट, तो छोटी बच्ची ने चली चाल

आजकल के बच्चों को दिमाग इतना तेज़ होता है कि वो कब क्या कर दें हम पहले से इसका अंदाज़ा लगा ही नहीं सकते. उनके दिमाग क्या चल रहा है ये तो आजकल के बच्चों की मां भी नहां समझ पातीं. यकीन न आए तो इस वीडियो को देख लीजिए. ये वीडियो एक छोटी बच्ची का है, जिसमें वो अपनी मां से दुकान में चिप्स का पैकेट लेने को कह रही है, लेकिन मां बच्ची की बात मान ही नहीं रही. उसके बाद बच्ची ने गुस्से में आकर जो किया वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और ये सोचने लगेंगे कि भला इतनी छोटी बच्ची का दिमाग इतना तेज़ कैसे हो सकता है.

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची अपनी मां के साथ दुकान में सामान खरीदने गई है. मां सामान की ट्रॉली के साथ खड़ी है और बच्ची भी वहीं पास खड़ी है. बच्ची के हाथ में एक चिप्स का पैकेट है, जिसके लिए वो मां से उसे खरीदने की जिद कर रही है. लेकिन मां बच्ची से चिप्स का पैकेट खरीदने से मना कर देती है. बस फिर क्या था, बच्ची को आया गुस्सा और उसने अपना दिमाग चलाया और चिप्स का पैकेट तुरंत फाड़ डाला. अब क्या, अब तो मजबूरी में ही सही लेकिन मां को वो पैकेट खरीदना ही पड़ेगा.

देखें Video:

Advertisement

तो देखा आपने आजकल के बच्चों का दिमाग कितना तेज़ होता है. कि अपनी बात मनवाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं और आप अंदाज़ा भी नहीं लगा पाएंगे कि बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा है. इस छोटी बच्ची को देखकर तो आप भी समझ गए होंगे कि आजकल के बच्चों की बात न मानी जाए तो वो कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास