सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची को कोका कोला पीते हुए दिखाया गया है. बच्ची पहली बार कोक पी रही है, पहला घूंट पीते ही उसने अजीबोगरीब चेहरे बनाने शुरु कर दिए. लोगों को बच्ची का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देखने में बहुत मजेदार है. कोक पीने के बाद बच्ची के मजेदार एक्सप्रेशन काफी क्यूट हैं, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची अपने माता-पिता के साथ मैक डोनाल्ड में बैठी है और हाथ में कोका कोला पकड़ा हुआ है. बच्ची जैसी ही स्ट्रॉ से कोका कोला की पहली घूंट पीती है, उसके चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है, वो कोक पीते ही अजीबोगरीब चेहरे बनाने लगती है. वो कुछ देर तर ऐसे ही करती है फिर उसका स्वाद लेती है, मुस्कुराती है और फिर दूसरा घूंट पीती है.
देखें Video:
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, छोटी बच्ची ने पहली बार पिया कोक. लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और बच्ची के एक्सप्रेशन को क्यूट बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इतनी छोटी बच्ची को कोक नहीं पीना चाहिए.