किचन में ही स्विमिंग का मजा, बहती पानी की धार में मस्ती करती बच्ची का वीडियो वायरल

क्या आपने किसी के किचन से नदी की तरह तेजी से बहता पानी देखा है. वो भी कुछ इस तरह मानो नदी को एक छोटी सी नहर में बांध कर घर में लाया गया हो और फिर किचन से बहा दिया गया हो.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस फैमिली के घर में ही बह रही है छोटी सी नदी, बच्चे कुछ इस तरह कर रहे हैं जी भर कर इंजॉय

बड़े बड़े घरों में या फिर कुछ सोसायटी में आपने स्वीमिंग पूल जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने किसी बच्चे को अपने किचन में ही स्वीमिंग का आनंद लेते देखा है. इतना ही नहीं क्या आपने किसी के किचन में नदी की तरह तेजी से बहता पानी देखा है. वो भी कुछ इस तरह मानो नदी को एक छोटी सी नहर में बांध कर घर में लाया गया हो और फिर किचन से बहा दिया गया हो. अगर आपका जवाब ना है तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक बार जरूर देखें.

किचन में नदी

इंस्टाग्राम पर ये दिलचस्प सा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक बच्ची किचन के प्लेटफॉर्म पर बैठी है. उसके पैरों के नीचे से नदी नुमा रफ्तार से पानी बह रहा है. इस पानी में एक और बच्ची स्विमिंग का मजा ले रही है. पानी के बहाव के साथ ये बच्ची बहती चली जाती है और आगे स्टैंड पकड़ कर रुक जाती है. ये वीडियो देखकर हैरानी जरूर होगी कि आखिर किचन में इस तरह बहता हुआ पानी कैसे आ सकता है और आगे कहां जा सकता है. इस पानी का राज जानना है तो आप इसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए वीडियोज को देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

अंदर नदी बाहर पूल

इसी इंस्टाग्राम हैंडल पर इस दिलचस्प किचन के कुछ और भी वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें इस घर के लोग इस पानी में सब्जी धोने और किचन के दूसरे काम करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने उसे पूरे रास्ते को मोबाइल कैमरे से फॉलो किया है जहां से पानी आ रहा है और जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

ये पानी किचन से होता हुआ घर के बाहर जाता है और पाइप के जरिए थोड़े और बड़े एरिया में भर जाता है. एक अन्य वीडियो में घर के बाहर जमा हो रहे पानी में घर के सदस्य मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: Bihar से लेकर Delhi तक महसूस हुए झटके, जानें क्यों बार-बार आ रहा भूकंप ?