रोते-रोते मां से बोली बच्ची 'मारो मुझे,मारो मुझे', लोगों ने कहा- हम नहीं बनेंगे ऐसे पेरेंट्स, वायरल Video कर देगा इमोशनल

कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और जाने-अनजाने में काफी कुछ सीख सिखा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी मां को गलती करने पर मारने के लिए कहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्ची ने मां से बोला- गलती हो गई मारना नहीं, देखकर पसीजा लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर हर दिन आप बच्चों की क्यूट- क्यूट वीडियो देखते ही होंगे, जिन्हें देखने के बाद काफी सुकून मिलता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और जाने-अनजाने में काफी कुछ सीख सिखा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी मां को गलती करने पर मारने के लिए कहती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि मां किचन में बर्तन धो रही है, तभी छोटी बच्ची रोते हुए आती है और अपनी मां से कहती है, मम्मी मैंने गलती से व्हाइट वाले टेबल पर स्लाइम  (Slime) लगा दी है, सॉरी मम्मा. लेकिन मुझे पता है अब आप मुझे मारोगे.

जिसके बाद मां बोलती है, जब आपको लगता है, कि मम्मी डांटने वाली है तो आप रोना शुरू कर देते हो. तभी बच्ची अपने भाई से कहती है, मुझे बचा लो, मम्मी मारेगी. जिसके बाद बच्ची फिर अपनी मां से कहती है कि मुझे पता है आप मारोगे बाद में. आप मुझे मार लो. बच्ची बार-बार ऐसा बोलती है. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है, जैसे बच्ची को पहले काफी मार पड़ चुकी है. हालांकि बाद में मां अपनी बेटी को पुचकारती है और कहती है गलती इंसानों से ही होती है. मैं क्यों तुम्हें मारूंगी. अब चुप हो जाओ.

देखें Video:
 

लोगों ने कहा फनी नहीं है वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 147,715 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं.  एक यूजर ने लिखा, वीडियो बिल्कुल भी फनी नहीं है,लेकिन यह सच है कि बच्चा डर डर कर रहता है. दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि मैं कभी ऐसे माता-पिता न बनूं जिसने अपने बच्चों को इस तरह से परेशान किया हो", तीसरे यूजर ने लिखा, "यह बहुत दुखद है कि वह कितनी डरी हुई और सदमे में है लेकिन बाद में उसकी मां उसे बहुत अच्छे तरह समझाती है, यह देखकर अच्छा लगा", हालांकि एक यूजर ने मां की परवरिश पर सवाल खड़े किए हैं, कि उन्होंने बच्ची को डरा कर रखा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कूल प्रोफेसर हो रहे वायरल! स्टेज पर डिग्री लेते हुए छात्र ने पहना दिया काला चश्मा, यूजर्स बोले- ऐसे टीचर सबको मिलें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चंपारण से पीएम मोदी का का चुनावी बिगुल | Bihar Politics | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article