घनी बावड़ी की नई डांस क्वीन हुई वायरल, बच्ची के डांस और एक्सप्रेशन के आगे फीकी पड़ी कंगना रनौत, वीडियो ने मचाया तहलका

Viral Dance Video: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का गाना 'घनी बावड़ी' पर इस बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Viral Video Of Girl Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का गाना 'घनी बावड़ी' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. वीडियो बच्ची इस एनर्जेटिक गाने पर हूबहू कंगना रनौत की तरह शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी इस बच्ची के डांस और एक्सप्रेशन के दीवाने हो जाएंगे.

बच्ची ने किया कंगना रनौत को भी किया फेल

इस बच्ची का यह डांस वीडियो कुछ ही घंटों में देखते ही देखते जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची ने पूरी एनर्जी के साथ गाने के हर बीट पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले भी झूमने को मजबूर हो गए. इस दौरान उसके क्यूट मूव्स ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीडियो में बच्ची की मासूमियत और दिलचस्प डांस स्टाइल को देखकर यूज़र्स ने इसे "घनी बावड़ी की नई डांस क्वीन" का नाम दे दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे देखने के बाद इस पर बढ़चढ़ कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख चुके कई यूज़र्स ने लिखा, "यह बच्ची तो सचमुच कंगना की टक्कर की डांसर लग रही है." और "डांस के साथ-साथ इस बच्ची के एक्सप्रेशन भी काबिल-ए-तारीफ हैं." इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट कब वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. बच्चे ने अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत सकते हैं और यह बच्ची इसका बेहतरीन उदाहरण बन गई है. क्या पता, इस बच्ची का डांस आने वाले समय में एक ट्रेंड बन जाए. कुछ दिनों पहले भी इस बच्ची ने 'स्त्री 2' के गाने 'आई नहीं' पर बेजोड़ डांस किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!