बच्ची ने ‘52 गज का दामन’ पर किया ऐसा डांस, दूल्हा-दुल्हन को भूल डांस देखने लगे लोग, खूब किया न्यौछावर

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची हरियाणवी गाने 52 गज का दामन (Haryanvi song 52 Gaj ka Daman) पर डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्ची ने ‘52 गज का दामन’ पर किया ऐसा डांस, दूल्हा-दुल्हन को भूल डांस देखने लगे लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची हरियाणवी गाने 52 गज का दामन (Haryanvi song 52 Gaj ka Daman) पर डांस कर रही है. वीडियो को एक शादी समारोह में रिकॉर्ड किया गया है जिसमें छोटी लड़की ने भाग लिया था. उसे स्टेज पर जाने और डांस करने और अपनी प्रतिभा दिखाने की जरूरत नहीं थी. वह वहां नीचे खड़ी हो गई और अपने दिल जीत लेने वाले परफॉर्मेंस से मेहमानों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी लड़की को 52 गज का दमन पर बेफिक्र होकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके शानदार प्रदर्शन ने शादी में मेहमानों से खूब तारीफें बटोरें. वे उसके पास गए और स पर खूब पैसे भी न्यौछावर किए. शादी समारोह के दौरान कुछ महिलाओं ने उनके गाल पर किस भी किया.

देखें Video:

कमेंट सेक्शन छोटी लड़की के लिए तारीफों के शब्दों से भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह अच्छा लगा कि उसके आसपास की महिलाओं द्वारा उसे प्रोत्साहित किया जा रहा है. वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत अच्छा डांस करती है और उसे इसे जारी रखना चाहिए अगर इससे वह खुश होती है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka