Uyi Amma...गाने पर छोटी बच्ची ने किया रवीना टंडन की बेटी से भी अच्छा डांस, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

इन दिनों इंटरनेट पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के पॉपुलर गाने उई अम्मा पर डांस करती एक छोटी सी बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उई अम्मा गाने पर डांस कर छा गई नन्हीं सी बच्ची, देखें वीडियो

Little girl dance on Uyi Amma Song: छोटे बच्चे भला किसे पसंद नहीं होते. उनकी क्यूट- क्यूट हरकतें देखकर हर किसी का दिल खुश हो जाता है. वहीं जब छोटे बच्चे डांस करते हैं तो और भी ज्यादा क्यूट लगते हैं. ऐसा ही एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची बड़े ही क्यूट अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मां अपनी बेटी से पूछती हैं कि आपको कौन सा गाना आता है. मां के पूछने पर बेटी बताती है कि उसे 'उई अम्मा' सॉन्ग आता है, जिसके बाद मां बोलती हैं कि बेटा इस पर डांस करके दिखाना, फिर बच्ची डांस शुरू करती है, तो रुकने का नाम नहीं लेती. गाना गाते हुए बच्ची डांस करती है. साथ ही डांस स्टेप बिल्कुल वैसे ही होते हैं, जो ओरिजनल गाने में राशा थडानी के होते हैं.

बच्ची ने किया कमाल का डांस (dance on Uyi Amma Song)

बच्ची डांस में इतनी मगन हो जाती है कि उसे खाना...खाना भी याद नहीं रहता. जहां मां कहती है, चलो अब डांस बंद करो, खाना खाते हैं, वहीं भाई भी कहता है कि 'रुक जा बहन अभी रबड़ी भी खानी है, लेकिन बच्ची का डांस रुकने का नाम नहीं लेता. वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि बच्ची गाने और डांस करने की काफी शौकीन है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बता दें, जिस गाने पर बच्ची ने डांस किया है. वह फिल्म 'आजाद' का है, जिसे निर्देशक अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की यह पहली फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन ने एक्टिंग की है. फिल्म इसी साल 17 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Advertisement

लोगों ने बांधें तारीफों के पुल (Uyi Amma dance video)

बच्ची के डांस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जिन- जिन लोगों ने इस प्यारे वीडियो को देखा, उन्होंने बच्ची के डांस की जमकर तारीफ की. जहां कई यूजर ने इस वीडियो को क्यूट बताया, तो एक ने लिखा, 'दैट लाइन.... टूट के बिखर गई पर काफी अच्छा डांस किया है. इसी के साथ लोगों ने कहा, बच्ची ने राशा थडानी से अच्छा डांस किया है, ये 'ऊई अम्मा' का बेस्ट वर्जन है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
CM Yogi Full Interview: BJP नेताओं से मतभेद, PM बनने के सवाल पर बोले CM योगी? | NDTV India