पंजाबी सॉन्ग तेरे बिना ना गुजारा ऐ... पर छोटी बच्ची ने किया मनमोहक डांस, स्टेप्स देख फैन हुई पब्लिक, जमकर की तारीफ

इस वीडियो में एक छोटी बच्ची पंजाबी गाने तेरे बिना ना गुजारा ऐ पर शानदार डांस करती नज़र आ रही है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाबी सॉन्ग तेरे बिना ना गुजारा ऐ... पर छोटी बच्ची ने किया मनमोहक डांस

Little Girl Adorable Dance: इंटरनेट पर छोटे बच्चों के ढेरों डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. जिनमें से ज्यादातर ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें हम बार-बार देखें तो भी हमारा मन नहीं भरता. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची के डांस ने लोगों का मन मोह लिया है. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची पंजाबी गाने तेरे बिना ना गुजारा ऐ पर शानदार डांस करती नज़र आ रही है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. बच्ची के डांस स्टेप्स इतने परफेक्ट हैं कि लोगों उसके फैन हो गए हैं. इस वीडियो में बच्ची ने सफेद रंग का प्रिटेंड पटियाला सूट पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'बरकत अरोरा' हैंडल द्वारा इस कैप्शन के साथ साझा किया गया था, "तेरे बिना ना गुजारा ऐ, गिद्दा रानी खुशी में घूम रही है, गर्व से मेरी पंजाबी जड़ों को गले लगा रही है, गिद्दा वाइब्स, पंजाबी गौरव." पोस्ट करने के तुरंत बाद, वीडियो को तुरंत 250K से अधिक बार देखा गया और ऑनलाइन ध्यान खींचा.

देखें Video:

Advertisement

कमेंट सेक्शन में लोग जमकर छोटी बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आपके एक्सप्रेशंस ने महफिल लूट ली.'' दूसरे ने लिखा, "मेरा प्यारा सा सितारा," जबकि किसी अन्य ने कहा, "आपका डांस टैलेंट बेजोड़ है... तीसरे यूजर ने लिखा, "डांसिंग क्वीन," चौथे ने लिखा, "मंत्रमुग्ध कर देने वाला" और पांचने ने लिखा, "हमेशा की तरह शानदार".

Advertisement

अपने एनर्जेटिक डांस और प्रभावशाली मुस्कान के साथ छोटी डांसर ने लोगों का दिल जीत लिया है. उसकी मनमोहक परफॉर्मेंस ने न केवल दिल जीता बल्कि भविष्य के सितारे के रूप में उनकी क्षमता को भी उजागर किया.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article