ओ मेरी क्यूटी... गाने पर बच्ची की जोरदार परफॉर्मेंस देख हिल जाएगा दिमाग,यूजर्स बोले- ये गाना इसके लिए ही बना है...

उसके इंप्रेसिव स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. छोटी डांसर ने मां की जींस के साथ लाल कुर्ता पहना था और दिल खोलकर डांस करते हुए वो बेहद क्यूट लग रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओ मेरी क्यूटी... गाने पर बच्ची की जोरदार परफॉर्मेंस देख हिल जाएगा दिमाग

Little Girl Adorable Dance: डांस से दिल जीतने का एक जादुई तरीका है, और हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म विक्की विद्या का वो वाला के लोकप्रिय गीत चुम्मा पर एक छोटी बच्ची के डांस का वायरल वीडियो इसका नया उदाहरण है. उसके लाइव परफॉर्मेंस ने दर्शकों को हैरान कर दिया, जिसमें उसके इंप्रेसिव स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. छोटी डांसर ने मां की जींस के साथ लाल कुर्ता पहना था और दिल खोलकर डांस करते हुए वो बेहद क्यूट लग रही थी.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'बरकत अरोरा' हैंडल द्वारा इस कैप्शन के साथ साझा किया गया था, "ओ मेरी क्यूटी... @gaurav.thukral सर की इस प्यारी कोरियोग्राफी पर #7 मिलियन व्यूज के लिए धन्यवाद." पोस्ट करने के बाद से, वीडियो को ऑनलाइन व्यापक ध्यान आकर्षित करते हुए 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

Advertisement

कमेंट सेक्शन टैलेंटेड बच्ची की तारीफों से भर गया है. एक यूजर ने लिखा, "दिमाग हिला देने वाली परफॉर्मेंस!" दूसरे ने कमेंट किया, "ओ मेरी प्यारी," जबकि तीसरे यूजर ने कहा, "क्यूटी गाना तुम पर सूट करता है." किसी ने लिखा, "इतना एनर्जेटिक," किसी ने "सुपर हिट परफॉर्मेंस," और किसी ने कहा, "स्पीचलेस". अपने एनर्जेटिक डांस और इंप्रेसिव स्माइल के साथ, छोटी डांसर ने हर किसी को अपना फैन बना लिया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Muzaffarpur Fire Tragedy: 24+ घर राख, 4 बच्चों की मौत, दलित बस्ती में भीषण आग | News AT 8
Topics mentioned in this article