ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर बच्चे के डांस ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, परफेक्ट स्टेप्स देख लोग बोले- जूनियर विक्की कौशल

वीडियो में नजर आ रहे बच्चे के डांस मूव्स असली मायने में विक्की कौशल को टक्कर दे रहे हैं. कई यूजर बच्चे के परफॉर्मेंस को विक्की कौशल के टक्कर का या उनसे भी बेहतर बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर बच्चे का डांस वीडियो वायरल

विक्की कौशल की आगामी फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. गाने में विक्की कौशल के हुक स्टेप ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. इस ट्रेंडिंग गाने पर हर कोई रील बना रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स के अलावा अन्य यूजर्स भी इस हुक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं. हालांकि, सिर्फ कुछ लोग ही गाने में विक्की कौशल के वाइव और हुक स्टेप को मैच कर पाए हैं. इस बीच तौबा-तौबा पर एक छोटे बच्चे का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे बच्चे के डांस मूव्स असली मायने में विक्की कौशल को टक्कर दे रहे हैं. कई यूजर बच्चे के परफॉर्मेंस को विक्की कौशल के टक्कर का या उनसे भी बेहतर बता रहे हैं.

विक्की को टक्कर

तौबा तौबा पर छोटे बच्चे का यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो में नजर आ रहे बच्चे ने काली शर्ट और लूज पैंट के साथ स्टाइलिश येलो चश्मा पहना हुआ है. एनर्जी, लुक्स, वाइव से लेकर हर एक डांस स्टेप शानदार है. यूजर्स का मानना है कि अगर किसी ने तौबा-तौबा सॉन्ग में विक्की कौशल के शानदार डांस को टक्कर दिया है तो वो यह बच्चा है. कई यूजर्स डांस वीडियो में नजर आ रहे बच्चे के टैलेंट के दीवाने हो गए हैं और उसे फ्यूचर स्टार बता रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1.4 मिलियन यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 1 लाख दूसरे यूजर्स के साथ शेयर किया है.

देखें Video:

'इस ट्रेंड का विनर'

ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा तौबा पर छोटे बच्चे के अमेजिंग डांस मूव्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब तारीफें बटोर रहा है. यूजर्स वायरल वीडियो पर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बच्चे की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार कोई विक्की कौशल के वाइव को पूरी तरह मैच कर रहा है. शानदार!" वीडियो पर कमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, "इस ट्रेंड का विनर." बता दें विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा. विक्की के अलावा, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और नेहा धूपिया जैसे सितारे भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.


ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Rahul Gandhi के स्वागत में PM Modi का अपमान क्यों? | Tejashwi Yadav | Bihar Election
Topics mentioned in this article