डरते-डरते हिरण के बच्चे को छू रहा था छोटा बच्चा, फिर पास जाकर करने लगा दुलार, मासूमियत देख भर आएगा दिल

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस भावनात्मक वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "यह ऐसी शुद्ध सामग्री है जिसकी दुनिया को अभी जरूरत है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डरते-डरते हिरण के बच्चे को छू रहा था छोटा बच्चा

सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे को हिर्ण के बच्चे से मिलते हुए दिखाया गया है. ये खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.  X पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया यह क्लिप 13 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है.

वीडियो की शुरुआत एक बच्चे से होती है जो नीले रंग के रिसाइकिलिंग बिन के पीछे कुछ देखता है. जैसे ही बच्चा करीब जाता है, उसे एक छोटा हिरण वहां खड़ा दिखाई देता है. बच्चा कुछ पल के लिए रुक जाता है, उसे यकीन नहीं होता कि वह शांत होगा. लेकिन फिर बच्चा धीरे से आगे बढ़ता है और हिरण को धीरे से छूता है, जिसे देखकर किसी को भी एक प्यारा एहसास होगा.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस भावनात्मक वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "यह ऐसी शुद्ध सामग्री है जिसकी दुनिया को अभी जरूरत है." दूसरे ने कमेंट किया, "मैं इसे देखकर रो पड़ा - क्या खूबसूरत पल था." अन्य लोगों ने क्लिप को जादुई और सिनेमाई बताया. एक यूजर ने कहा, "यह स्टूडियो घिबली फिल्म का एक दृश्य है." दूसरे ने कहा, "इसने मुझे फिर से जादू में विश्वास दिला दिया." कुछ लोगों ने दोनों के बीच विश्वास और संबंध को भी नोट किया. एक यूजर ने मजाक में कहा, "उस बच्चे हिरण ने इस बच्चे पर मुझसे ज्यादा भरोसा किया जितना मैंने ज्यादातर वयस्कों पर किया." दूसरे ने कहा, "बच्चे और जानवर एक ही भाषा बोलते हैं - दया और मासूमियत."

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने अपनी बारात में लहरा-लहरा के ऐसे किया डांस, देखने वालों की जुटी भीड़, यूजर्स बोले- नाच नहीं आता शर्मा तो आती होगी

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: BrahMos है हमारे पास... Shehbaz Sharif की धमकी पर Asaduddin Owaisi का करारा जवाब
Topics mentioned in this article