छोट बच्चे ने जबरदस्त स्टाइल में कॉपी किया Allu Arjun का ये डायलॉग, Video ने मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा वीडिय़ो (Funny Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है. जो पुष्पा स्टाइल (Pushpa Style) में स्वैग दिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
छोट बच्चे ने जबरदस्त स्टाइल में कॉपी किया Allu Arjun का ये डायलॉग

लोगों के दिमाग से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार अबतक खत्म नहीं हुआ है. ये फिल्म जबसे रिलीज हुई तबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है. यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा वीडिय़ो (Funny Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है. जो पुष्पा स्टाइल (Pushpa Style) में स्वैग दिखा रहा है. बच्चे की जबरदस्त एक्टिंग देखकर लोग उसके फैन हो गए हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी इस बच्चे के फैन हो जाएंगे. वीडियो में आप देखिए कि ये बच्चा कैसे पुष्पा फिल्म (Pushpa Movie) के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं' पर एक्टिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में बच्चा अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी करता दिखाई दे रहा है. बच्चे ने जो एक्टिंग की है, उसे देखकर हर कोई उसका दीवाना हो गया है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hitesh_nayak.99 नाम के अकाउंट ये शेयर किया गया है, इसे लोगों ने खूब लाइक किया है. वीडियो को अबतक 35 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि इसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पुष्पा के बचपन का रोल करने के लिए डॉयरेक्टर से बात करनी चाहिए.'

Advertisement

बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat