घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा छोटा बच्चा, नहीं बच पाई जान, तो फूट-फूटकर लगा रोने, Video दिल छू लेगा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का टूटे हुए पंख वाले कबूतर को गोद में उठाकर लोंगडिंग के जिला अस्पताल परिसर में टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके साथ दो और लड़के भी थे, जो कबूतर की हालत देखकर परेशान दिख रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा छोटा बच्चा

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक घायल कबूतर (Injured pigeon) को अस्पताल लेकर पहुंचा है. ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के एक अस्पताल का है. छोटे बच्चे द्वारा घायल कबूतर को अस्पताल लेकर जाने का ये वीडियो लोगों का जीत रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि बहुत कोशिश करने के बाद भी कबूतर को बचाया नहीं जा सका. जिसके बाद बच्चा भावक होकर रोने लगता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का टूटे हुए पंख वाले कबूतर को गोद में उठाकर लोंगडिंग के जिला अस्पताल परिसर में टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके साथ दो और लड़के भी थे, जो कबूतर की हालत देखकर परेशान दिख रहे थे.

एक महिला जो संभवतः अस्पताल की कर्मचारी है, कहती सुनाई देती है, "कृपया कबूतर को यहां छोड़ दीजिए, हम उसकी मरहम-पट्टी कर देंगे." लड़का धीरे से पक्षी को एक स्टूल पर रखता है और उसके पास खड़ा होकर अपने आंसू पोंछता है. कुछ पल बाद, वह पूछता है, "क्या वह मर गया?" कर्मचारी जवाब देता है, "हां, वह मर गया है."

लड़का दुःखी हो जाता है और रोने लगता है. उसके बाद के कुछ पलों का सन्नाटा बहुत कुछ कह देता है. वीडियो देखकर कई सोशल मीडिया यूज़र्स भावुक हो गए. एक यूज़र ने कहा, "शुद्ध हृदय ज़्यादा भावनाओं को महसूस करता है," दूसरे ने कहा, "भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें, छोटे बच्चे. तुम्हारे प्रयास सार्थक होंगे. तुम हमेशा दयालु बने रहो."

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, "वह एक दयालु आत्मा है. मुझे उम्मीद है कि बड़े होने पर भी उसकी करुणा उसके साथ बनी रहेगी. उस छोटे बच्चे और बेचारे कबूतर के लिए मुझे बहुत दुःख हुआ." दूसरे ने लिखा, "भगवान तुम्हारा भला करे, बच्चे. हमें तुम्हारे जैसे और दयालु लोगों की ज़रूरत है. तुम्हारा दिल सही जगह पर है." तीसरे ने कहा, "लोगों को इस मासूम बच्चे से दया और मानवता सीखनी चाहिए, खासकर उन लोगों को जो जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं. इसे देखें और सोचें."

Advertisement

हालांकि कबूतर बच नहीं पाया, लेकिन लड़के की दयालुता के इस कार्य ने इंटरनेट को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया यूजर्स को उस सहानुभूति की याद दिला दी जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight! बिल्ली ने कबूतर की गर्दन दबोचकर पटका, फिर कबूतर ने जो किया, आप सोच भी नहीं सकते

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus ने लगाई आग, Yogi ने दी वार्निंग! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article