सर्कस में चल रहे शो के दौरान बाड़े से भाग निकले दो शेर, दर्शकों के बीच मच गई भगदड़ और फिर...

जानवरों को मनोरंजन के लिए जंजीरों में बांधकर रखना न केवल अमानवीय है, बल्कि कई बार खतरनाक भी साबित होता है. और चीन (China) की यह घटना उस बयान का सटीक प्रमाण है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सर्कस में चल रहे शो के दौरान बाड़े से भाग निकले दो शेर

सर्कस शो में जंगली जानवरों (wild animals) के इस्तेमाल को रोकने के लिए कई आंदोलन और याचिकाएं हुई हैं लेकिन बहुत कम देश इस पर रोक लगाने में कामयाब रहे हैं. जानवरों को मनोरंजन के लिए जंजीरों में बांधकर रखना न केवल अमानवीय है, बल्कि कई बार खतरनाक भी साबित होता है. और चीन (China) की यह घटना उस बयान का सटीक प्रमाण है.

हेनान प्रांत के लुओयांग (Luoyang) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और यह देखने में काफी डरावना है. वीडियो में, शेरों को शो के दौरान सर्कस के अंदर एक बाड़े से भागते हुए देखा जा सकता है, जिससे दर्शकों के बीच लगभग भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. गनीमत रही कि इस घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सबकुछ गलत हुआ! यह स्पष्ट है कि ये जानवर ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें नहीं करना चाहते हैं. जानवरों को अकेला छोड़ दें और उन्हें शांति से अपना जीवन जीने दें. मुझे लगता है कि ये शेर दुबले-पतले दिख रहे हैं. अब उन्हें कैसे दंडित किया जाता है? पिटाई या भूख से?

देखें Video:

इस वीडियो पर लोगों के कई गुस्से भरे कमेंट आए हैं. कई लोगों ने बताया कि कैद में जानवरों के साथ सर्कस को पशु क्रूरता के लिए भारी दंडित किया जाना चाहिए.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लुओयांग प्रचार विभाग ने बाद में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुबह करीब 10:45 बजे ग्लोबल पीक इंटरनेशनल सर्कस के परीक्षण प्रदर्शन के दौरान एक शेर गलती से अपने बाड़े से भाग निकला. सौभाग्य से जानवर को रखवालों ने लगभग 15 मिनट के अंदर ही पकड़ लिया और इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement

ट्रेन में बीमार पत्नी की देखभाल करता दिखा बुजुर्ग शख्स

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article