हिरण की दौड़ के आगे धरी रह गई शेरनी की फुर्ती, देखिए जंगल की रानी को एक झटके में हिरण ने कैसे दी मात

कभी-कभी जंगल के राजा शेर को भी सवा सेर मिल ही जाता है, जैसा की इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में यही शिकार जंगल के राजा के छक्के छुड़ाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शेरनी ने छिपकर किया हमला, यूं छलांग लगाकर हिरण ने बचाई अपनी जान

जंगल में सिर्फ और सिर्फ की शेर की सल्तनत चलती है, वो जिसे चाहें छोड़ दें और जिसे चाहें उसे कच्चा चबा जाए. कम से कम पंचतंत्र और जंगल से जुड़ी अलग-अलग कहानियां सुनकर तो ऐसा ही लगता है, लेकिन जंगल का कानून इन सब कहानियों से एकदम परे हैं. असल में कभी-कभी जंगल के राजा शेर को भी सवा सेर मिल ही जाता है. ये सवा सेर वो शिकार भी हो सकता है, जिसे कभी तो शेर या शेरनी फट से झपट्टा मार कर दबोच लेते हैं, लेकिन कभी-कभी यही शिकार जंगल के राजा के भी छक्के छुड़ा देता है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखें शेरनी की ताकत

शेरनी के शिकार का ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है आईपीएस रूपिन शर्मा ने. इस वीडियो में एक तगड़ा हिरण और एक खूंखार शेरनी नजर आ रहे हैं. शेरनी पूरी ताकत से हिरण पर सवार है. उसके हाथ एक तंदुरुस्त शिकार, जो चढ़ गया है. शेरनी हर कीमत पर इस शिकार को दबोच लेना चाहती है, लेकिन जंग भी तो जिंदगी की ही है. शेरनी को पेट भरना है तो हिरण को अपनी जिंदगी प्यारी है, जिसे बचाने के लिए वो जी तोड़ कोशिश करता दिखाई पड़ता है. वीडियो की शुरुआत में साफ नजर आता है कि, शेरनी हिरण का गला दबाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.

Advertisement

हिरण ने पलटी बाजी

इस वीडियो में अचानक ट्विस्ट तब आता है, जब हिरण गर्दन को एक झटका देता है और शेरनी गुलाटी खाते हुए गिर जाती है, लेकिन इसके बाद भी वो हार नहीं मानती. सरपट भागते हिरण का फिर पीछा करती है. एक बार उसे फिर कामयाबी मिलती है. शेरनी फिर हिरण पर सवार नजर आती है और उसका गला भींचने की फिर पूरी कोशिश करती है, लेकिन हिरण ने भी हार न मानने की ठान रखी थी. गर्दन को झटका देते हुए, वो तब तक भागता है जब तक शेरनी उसकी पीठ से गिर नहीं जाती और उसकी जिंदगी सुरक्षित नहीं हो जाती. इस वीडियो का कैप्शन भी आईपीएस रूपिन ने सर्वाइवल ही दिया है.

Advertisement

ये भी देखें-Cannes Exclusive: PS-2 पर ऐश्वर्या राय बच्चन - "जब कुछ इतना अच्छा निकले..."

Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?