Video: शिकार पर घात लगाए बैठी थी शेरनी, मृग के हमले से दुम दबाकर भागने को हुई मजबूर

Trending Antelop Lioness Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक एंटेलोप यानी मृग को एक शेरनी पर भारी पड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में खुद शिकारी शिकार से बचकर दुम दबाकर भागता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Lioness Attacks Antelope Video: कहते हैं कि जंगल के राजा के खूंखार पंजों में से किसी भी शिकार का बचकर निकल पाना आसान बात नहीं है, लेकिन कई बार चालाकी के दम पर अपने से ताकतवर जानवर को किस तरह मात दी जा सकती है, इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक खूंखार शेरनी और हिरण (deer lioness fight) की प्रजाति के एक जीव एंटेलोप यानी मृग के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी जा सकती है, जिसमें आखिर में जीत शिकारी की नहीं, बल्कि शिकार की होती है.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो में शेरनी को जिस जीव पर हमला करते देखा जा रहा है, दरअसल वो एक एंटेलोप यानी मृग है, जो हिरण जैसा ही जीव होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पहले से घात लगाई बैठी भूखी खूंखार शेरनी एंटेलोप यानी मृग के तालाब के पास आते ही हमला बोल देती है. वीडियो को देखकर आपको भी पहली नजर में ऐसा ही लगेगा कि, शेरनी अपना शिकार करने में सफल हो गई होगी, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शेरनी को अटैक करता देख एंटेलोप यानी मृग चालाकी और चतुराई से अपने लंबे और नुकीले सींघ से शेरनी पर उल्टा धावा बोल देता है. इस दौरान मृग के सींग से घायल शेरनी शिकार को छोड़ वहां से दुम दबाकर भाग निकलती है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 72,645 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पहले नहीं समझ आता था कि मृग के ऐसे घुमावदार सींघ क्यों होते हैं, मगर इस वीडियो से समझ आ गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्रकृति ने उसे इस तरह से डिजाइन किया है कि, वो अपने घूमने हुए सींघ का सही तरीके से इस्तेमाल कर सके.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शिकारियों से बचने के लिए ही सींघ इस तरह से विकसित हुए होंगे.'

Advertisement

* ""'Video:'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' चंद मिनट में 'मौत को दी मात' देकर इस तरह बचाई जान
* 'कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video
* "Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी

Advertisement

देखें वीडियो- करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर हुईं स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में