गाय का शिकार करने ही वाली थी शेरनी, गर्दन दबोचकर गड़ा दिए दांत, बचाने के लिए किसान ने जो किया, देख रह जाएंगे दंग

वीडियो को गुजरात के जूनागढ़ के केशोद के पार्षद विवेक कोटादिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. एक किसान गाय की मदद के लिए आया और उसने शेरनी को भगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
गाय का शिकार करने ही वाली थी शेरनी, गर्दन दबोचकर गड़ा दिए दांत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी गाय पर हमला करती दिख रही है. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में हुई इस घटना ने ऑनलाइन काफी तूल पकड़ लिया है. वीडियो को गुजरात के जूनागढ़ के केशोद के पार्षद विवेक कोटादिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. एक किसान गाय की मदद के लिए आया और उसने शेरनी को भगा दिया.

वायरल वीडियो में आप एक गाय को शेरनी के चंगुल में देख सकते हैं. मांसाहारी ने अपने दाँत जानवर की गर्दन में गहराई तक गड़ा दिए. गाय की दुर्दशा देखकर एक किसान जानवरों के पास गया. आप देख सकते हैं कि कैसे शेरनी ने गाय की गर्दन पकड़ रखी थी और किसी भी तरह से उसे अपनी पकड़ से निकलने नहीं दे रही थी, गाय खुद को बड़ी बिल्ली के चंगुल से छुड़ाने के लिए संघर्ष कर रही थी. वह शख्स जानवरों के पास गया और हाथ उठाया और यह देखकर शेरनी भाग गई. यह पूरी घटना बीच सड़क पर घटी.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में बहादुर किसान की पहचान किरीटसिंह चौहान के रूप में की गई है.
 

आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'