सब्जी चखते ही 'जंगल के राजा' ने दिया ऐसा रिएक्शन, देख लोग बोले- शेर भी कह रहा होगा..ये क्या खिला दिया भाई

Lion Viral Video: वीडियो में 'जंगल का राजा' पहली बार सब्जी का स्वाद चखता नजर आ रहा है. इस दौरान शेर का रिएक्शन देखकर नेटिजन्स हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब मांसाहारी शेर ने खाई हरी सब्जी, मुंह बना कर दिया मजेदार रिएक्शन

Lion Tastes Vegetable First Time: क्या कभी आपने सोचा है कि, जिस बब्बर शेर को हमेशा मांसाहारी खाने की आदत हो, अगर उसे सब्जी खिला दी जाए, तो वो कैसे रिएक्ट करेगा. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में 'जंगल का राजा' पहली बार सब्जी का स्वाद चखता नजर आ रहा है. इस दौरान शेर का रिएक्शन देखकर नेटिजन्स हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह इंसानों से पूछ रहा हो, अरे भैया ये क्या खिला दिया. 

शेर ने पहली बार चखी सब्जी (Viral lion reaction video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर को एक हरे रंग की सब्जी, संभवतः लेट्यूस, दी जाती है. शेर पहले उसे सूंघता है, फिर मुंह में डालता है, लेकिन तुरंत ही उसे बाहर थूक देता है और एक अजीब सा मुंह (Lion tasting vegetable funny) बनाता है, मानो कह रहा हो, 'यह क्या है?' यह नजारा देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यूं तो इस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @enjoyperday नाम के पेज पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने ली मौज (Lion eating lettuce reaction)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, शेर भी हमारी तरह सब्जी से बचता है. दूसरे ने कहा, यह तो वही बात हो गई...शेर की भी अपनी पसंद होती है. तीसरे यूजर ने लिखा, शेर भी मन ही मन सोच रहा होगा कि ये क्या बवाल चीज खिला दी. चौथे यूजर ने लिखा, अगर किसी शाकाहारी (Viral animal behavior video) को भी कच्ची सब्जी खिलाई जाए तो उसका भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन होगा. पांचवें यूजर ने अपनी कल्पना के घोड़े दौड़ाते हुए कहा, शेर शायद गुस्से में कह रहा होगा कि एक बार मुझे बाहर तो निकलने दो, फिर बताता हूं कि टेस्ट कैसा लगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
PM Modi Meeting: NDA मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म | Operation Sindoor