केयरटेकर को देखते ही खुशी से गोद में कूद पड़ा शेर का बच्चा, चिपककर खूब किया दुलार, Cute Video जीत लेगा दिल

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही महसूस करेंगे कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों को भी प्यार के बदले प्यार देने की समझ होती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केयरटेकर को देखते ही खुशी से गोद में कूद पड़ा शेर का बच्चा

जानवर कोई भी हो, फिर चाहे वो छोटा जानवर हो या कोई खतरनाक जानवर, सभी को प्यार और दुलार की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर शेर के शावक का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो बहुत प्यारा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही महसूस करेंगे कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों को भी प्यार के बदले प्यार देने की समझ होती है. 

वायरल हो रहे इस प्यारे से वीडियो में आप देखेंगे कि शेर शावक केयरटेकर की गोद में है और उसके चेहरे पर लगे मास्क को हटाने की कोशिश कर रहा है. वो केयरटेकर की गोद में बैठकर कभी इसे प्यार से चाट रहा है तो कभी उसे दुलार कर रहा है. वो कसकर उसकी गोद में चिपका हुआ है और खेल रहा है. केयरटेकर भी उसे खूब दुलार कर रहा है. केयरटेकर की गोद में पहुंकर शावक की खुशी देखने लायक है. 

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- शेर शावक अपने केयरटेकर से बहुत प्यार करता है. अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को दोनों के बीच का प्यार काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को 16 लाख बार देखा जा चुका है. और 72 हज़ार कमेंट्स मिले हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- एक जानवर के प्यार की तुलना ही नहीं हो सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग काफी अच्छे से बच्चे का ख्याल रखते हैं तभी वो ऐसे दुलार कर रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- केयरटेकर के लिए शावक के प्यार को देखकर पता चलता है कि वो कितने अच्छे से अपना काम करता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Bhopal में बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
Topics mentioned in this article