शेर के सामने खुद को ज्यादा ताकतवर समझ रहा था जंगली सुअर, लगातार करता रहा Fight, जंगल के राजा को आया गुस्सा, कर दिया खेला

एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें शेर और एक जंगली सुअर के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है. इस फाइट में दोनों ही जानवरों से जमकर लड़ाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेर के सामने खुद को ज्यादा ताकतवर समझ रहा था जंगली सुअर

जंगल के राजा शेर के आगे कोई भी टिक नहीं पाता. एक बार जो शेर के सामने आ जाए फिर तो उसका बच पाना मुश्किल ही होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें जानवरों के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलती है. कई बार ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखकर हम खौफ में आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें शेर और एक जंगली सुअर के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है. इस फाइट में दोनों ही जानवरों ने जमकर लड़ाई की है. जिसे देखकर आप भी कांप जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि जंगली अफ्रीकी सुअर जिसे वॉर्थोग या वार्टहॉग भी कहते हैं, जंगली अफ्रीकी सुअर की प्रजाति है, जिसके सिर पर मस्सेदार उभार होते हैं. वह गुफा में घुस रहा होता है कि तभी शेर पीछे से उसपर हमला करता है और उसे दबोचने की कोशिश करता है. वीडियो की शुरुआत इतनी खतरनाक होती है कि इसका अंत देखने के लिए हर कोई उत्साहित हो जाता है. क्लिप जैसे-जैसे आगे बढ़ती है जीवन और मौत की लड़ाई भी अपने चरम पर पहुंच जाती है. जहां एक तरफ वार्टहॉग गुफा में घुसने के लिए अपना पूरा जोर लगाता है. 

देखें Video:

Advertisement

वहीं, शेर उसे बाहर निकलाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. क्लिप के अंत में आखिरकार उसे जीत हासिल होती है और वह उसे बाहर निकाल लेता है. जिसके बाद वह उसे अपना शिकार बना लेता है. इसी के साथ करीब 10 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है. 

Advertisement

इस रील को इंस्टाग्राम पर @naturehuntdiaries नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है- जंगल की कच्ची और अदम्य दुनिया में गोता लगाएं, जहां जीवन की साइकिल आपकी आंखों के सामने खुलती है! राजसी शेर की चुपके से खोज करने से लेकर चीते की बिजली की तरह तेज दौड़ने तक, हर शिकार जीवित रहने की एक लुभावनी कहानी है. प्रकृति के सबसे क्रूर शिकारियों की शक्ति, गति और बहादुरी का अनुभव करें क्योंकि वे अपनी कठोर वास्तविकता से जूझते हैं. यह जंगली की अथक सुंदरता और निर्मम प्रकृति की याद दिलाता है. इसे मिस न करें! वॉल्यूम बढ़ाएं, प्ले बटन दबाएं और एड्रेनालाईन से भरे रोमांच के लिए तैयार हो जाएं! 

Advertisement

ये भी पढ़ें: किंग कोबरा के सिर को चूमता दिखा शख्स, Video देख घूमा लोगों का दिमाग, बोले- उसने Kiss कर लिया तो भारी पड़ेगा

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case: पटना के 5 पुलिस अधिकारी सहित कई सिपाही निलंबित | Breaking
Topics mentioned in this article