इंसानों की तरह बंदर भी विकसित हो रहे हैं, जंगल छोड़ जमीन पर रह रहे हैं, फिर हम कहां जाएंगे?

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1 लाख 50 हज़ार घंटे की ऑबजर्वेशन के बाद पता चला है कि पेड़ों पर रहने वाली 47 प्रजातियां अब जमीन पर रहने की कोशिश में हैं. यह शोध अमेरिका के 70 जगहों पर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

4 मिलियन साल पहले हमारे पूर्वज जंगल छोड़कर जमीन पर रहना शुरु कर दिया था. पेड़ पर लटकना छोड़ दिया था और चलना-कूदना शुरु कर दिया था. ठीक वैसे ही अब बंदर भी जमीन पर रहना शुरु कर चुके हैं. एक शोध में पता चला है कि बंदर पेड़ से ज्यादा जमीन पर रहना शुरु कर चुके हैं. दरअसल, जंगलों के कटने के कारण और पर्यावरण में होने वाले बदलाव के कारण बंदर खुद को धरती पर रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1 लाख 50 हज़ार घंटे की ऑबजर्वेशन के बाद पता चला है कि पेड़ों पर रहने वाली 47 प्रजातियां अब जमीन पर रहने की कोशिश में हैं. यह शोध अमेरिका के 70 जगहों पर किया गया है. शोध से पता चला है कि पर्यावरण में भारी बदलाव के कारण अब बंदर भी जमीन पर रहने की कोशिश में हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह भी मानवों की तरह विकसित होंगे?

ऑक्सफोर्ड ब्रुकर्स विश्वविद्यालय के Giuseppe Donati का कहना है कि पेड़ों पर रहने वाले जंतु पर्यावरण के कारण ऐसा बदलाव कर रहे हैं. पर्यावरण में बदलाव के कारण ऐसे जानवरों को जंगल में रहने में दिक्कत आ रही है. ऐसे में ये खुद को विकसित कर रहे हैं. San Diego Zoo के अधिकारी का कहना है कि अभी फिलहाल कुछ कहना सही नहीं होगा. हमें अभी से पेड़ों की कटाई पर और पर्यावरण पर काम करने की जरूरत है. आने वाले दिनों में जानवरों को दिक्कत ना हो इसलिए हमें अभी से तैयार रहना होगा.

जिम में एक्सरसाइज़ करने को लेकर आपस में भिड़ीं महिलाएं, Video हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS