हाईवे पर बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फटा, आसमान में उठा आग का गोला, वीडियो वायरल

बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फट गया और पूरे इलाके में बिजली व ट्रैफिक ठप हो गया. वायरल वीडियो में नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका में बिजली का कहर, पुलिस कार के सामने ट्रांसफार्मर फटा

South Carolina lightning strike: अमेरिका के साउथ कैरोलिना में सोमवार (11 अगस्त) सुबह का नज़ारा मानो किसी फिल्म से कम नहीं था. माउंट प्लेज़ेंट पुलिस डिपार्टमेंट की एक कार के डैशकैम ने वह खतरनाक पल कैद किया, जब बिजली गिरते ही एक इलेक्ट्रिक पोल जल उठा और पास का ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फट गया.

11 बजे की घटना, पूरे इलाके में अंधेरा (Mount Pleasant Police dashcam video)

यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे हुआ, जब पुलिस वाहन हाईवे 17 पर ट्रैफिक संभालते हुए आगे बढ़ रहा था. अचानक आसमान से बिजली गिरी, पोल जलने लगा और तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फट गया. बिजली का झटका इतना तेज था कि पास का स्ट्रीट लाइट भी फ्यूज हो गया.

घंटों ठप रही बिजली और ट्रैफिक (transformer explosion USA)

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर लिखा, सोमवार के लिए थोड़ी ज्यादा ही एक्साइटमेंट...सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ. डोमिनियन एनर्जी की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तार हटाए और बिजली बहाल की. करीब तीन घंटे तक दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी और CSOs ने सात चौराहों पर ट्रैफिक संभाला.

सोशल मीडिया पर हलचल, फिल्मी सीन जैसा नज़ारा (viral lightning strike video)

वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, गुड लॉर्ड! ये तो किसी वॉर मूवी जैसा लग रहा है. एक और ने कहा, ओ माय गॉश! बिल्कुल पागलपन है ये, उम्मीद है सब सुरक्षित होंगे. एक महिला ने दावा किया, वो मैं ही थी जो पुलिस गाड़ी के आगे ड्राइव कर रही थी. मेरी विंडशील्ड टूट गई और तारों से खरोंच आ गई, लेकिन शुक्र है मैं सुरक्षित हूं.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Firozabad Mazar Controversy: Shikohabad में मजार तोड़कर रखी हनुमान मूर्ति, इलाके में तनाव!