फिर वायरल हुआ नागालैंड के मंत्री तेमजेन का TWEET,कहा 'मुस्कुराओ, आपके पास अभी भी दांत हैं'

हाल ही में सोशल मीडिया पर नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग का एक ट्वीट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जीवन छोटा है, मुस्कुराओ, जबकि आपके पास अभी भी दांत हैं. यह पीछे के तीन सज्जनों पर लागू नहीं होता है.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) अपने मज़ेदार ट्वीट के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए यह पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री किसी कार्यक्रम में है. तस्वीर में वे अपने बगल में बैठे एक व्यक्ति की बात को सुनकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं मंत्री के ठीक पीछे वाली कतार में बैठे तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान नहीं थी.

मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए इस पोस्ट में फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जीवन छोटा है, मुस्कुराओ, जबकि आपके पास अभी भी दांत हैं. यह पीछे के तीन सज्जनों पर लागू नहीं होता है.' इसके साथ ही उन्होंने इमोजी भी शेयर किए हैं. सूबे की सरकार में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों का काम काज देखने के साथ नागालैंड बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक 42 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'और जब आपके पास दांत नहीं होते हैं और आप हंसते हैं, तब यह और भी बेहतर होता है, क्योंकि तब दूसरे भी आपके साथ हंसने लगते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओह, आप तो बहुत क्यूट और फनी हैं. आपका सेंस ऑफ ह्यूमर हमें पसंद है. हास्यरस का गोदाम हो आप!' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप इतने मस्त हो तेंजेम भाई, मुझे लगता है कि किसी दिन झोला लेकर निकल लूंगा नागालैंड, सिर्फ आपसे मिलने के लिए.'

Advertisement

* ""'जापान पर भी चला Katrina Kaif का 'जादू'! 'काला चश्मा' पर लड़कियों ने ऐसे लहराई कमर देखते रह गए लोग
* 'बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को लंकापति 'रावण' ने पढ़ाया सेफ्टी का पाठ, मुंबई पुलिस ने शेयर किया Video
* "स्कॉटलैंड और भारत के इस म्यूजिक मैशअप पर विदेशी दूल्हे संग देसी दुल्हन ने मारी एंट्री, देखते रह गए घराती-बाराती

Advertisement

देखें वीडियो- आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING