झरने में मस्ती कर रही थी भीड़, 5 सेकंड में मचा मौत का तांडव, मच गई चीख पुकार

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में पानी को भीषण विकराल रूप धारण करते देखा जा सकता है, जिसमें लोग तिनके की तरह बहते और डूबते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Waterfall Accident Viral Video: दुनियाभर में ज्यादातर लोग एडवेंचर के दीवाने है. ऐसे लोग एडवेंचरस स्पॉट्स ढूंढ ही लेते है, जो उनके इस खास पल को यादगार बना दे, लेकिन कई बार कुछ एडवेंचर बुरे सपने जैसे साबित होते हैं, जो जिंदगी भर के लिए जहन में उतर जाते हैं. कई बार प्रकृति के ये शानदार नजारे जितने देखने में खूबसूरत लगते हैं, उतने ही ज्यादा खतरनाक भी होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. वीडियो एक वाटरफॉल का है, जिसमें देखते ही देखते लोगों की मस्ती कब चीख-पुकार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला.

यहां देखें वीडियो

मौत का तांडव

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस जलप्रपात के वीडियो को देखकर लोगों की सांसें अटक रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पानी में कई लोग एक साथ मस्ती कर रहे होते हैं, लेकिन तभी अचानक से पानी की धार तेज होने लगती है. इस बीच लोग कुछ समझ पाते और पानी से बाहर निकल पाते, उससे पहले ही पानी ने भीषण विकराल रूप धारण कर लिया. पानी के तेज बहाव में लोग बहते चले गए. इस दौरान रेस्क्यू करवाने गए लोग भी पानी के प्रवाह की स्पीड को देखकर डर गए.

पलभर में हुआ हादसा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह भयानक वीडियो queenie_sri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 20 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कई लोग वॉर्निंग के बाद भी पानी के अंदर जाकर नहाते हैं. ये एक्सीडेंट उसी का नतीजा है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसी वजह से प्रकृति से मजाक नहीं करना चाहिए.'

Featured Video Of The Day
Nobel Prize 2025 Chemistry: 'जादुई' खोज! हवा से सोखेगी प्रदूषण, रेगिस्तान में बरसाएगी पानी? | NDTV