Sher Aur Tendue Ki Ladai Ka Video जंगल की दुनिया भी कम रोमांचक नहीं होती, खासकर जब दो शिकारियों की भिड़ंत हो जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ठीक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मंजर दिखाता है. जहां जंगल का राजा शेर और चालाक शिकारी तेंदुआ आमने-सामने आ जाते हैं. ये भिड़ंत सिर्फ ताकत और फुर्ती की नहीं, बल्कि ज़िंदगी और मौत की भी है.
शेर का हुआ तेंदुए से आमना-सामना (lion aur leopard ki real fight)
इस रील को Instagram पर @visit__tanzania ने शेयर किया है, जो तंजानिया के वाइल्ड सफारी सीन्स को दर्शाने के लिए जाना जाता है. वीडियो की शुरुआत होती है उस क्षण से, जब तेंदुआ शेर के कब्जे में आ जाता है. शेर पूरी ताकत से उसे गिराकर शिकार बनाना चाहता है, लेकिन तेंदुए की जान बचाने की जिद और उसकी फुर्ती उसे ऐसा करने नहीं देती.
यहां देखें वीडियो
तेंदुए की चालाकी के आगे शेर हुआ फेल (tanzania safari video viral)
तेंदुआ जमीन पर गिरा होता है, लेकिन फिर भी वह हार नहीं मानता. वह बार-बार उछलकर शेर के जबड़े से बचने की कोशिश करता है और साथ ही अपने नुकीले नाखूनों से हमला करता है. 14 सेकंड तक चलने वाली इस लड़ाई में हर पल एक नई सांस थामने वाली घटना होती है. शेर भले ही ताकतवर हो, लेकिन तेंदुए की चपलता और चालाकी उसे मात दे देती है. आखिरकार, तेंदुआ किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकलता है.
जंगल की लड़ाई में फुर्ती ने बचाई जान (Lion And Leopard Fight Video)
वीडियो को एक ही दिन में 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. कोई शेर का फैन है तो कोई तेंदुए की फुर्ती का दीवाना. एक यूजर ने दिल छू लेने वाली बात कही...मत लड़ो, मुझे तुम दोनों पसंद हो. यह वीडियो एक बार फिर हमें प्रकृति के उस अनदेखे नियम की याद दिलाता है. जंगल में वही बचता है जो सबसे तेज और चालाक होता है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा