तेंदुए ने गाय के बछड़े को गर्दन से दबोचकर पटका नीचे, देखते ही बच्चे को बचाने दौड़ी मां, फिर जो हुआ...

पिछले महीने, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, तमिलनाडु के नीलगिरी के एक हरे-भरे इलाके में दो विशिष्ट रंग के तेंदुओं के साथ एक काला तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेंदुए ने गाय के बछड़े को गर्दन से दबोचकर पटका नीचे

प्रकृति एक निर्मम जगह है, खासकर जंगलों में जहां जानवरों को कुछ सबसे बड़े शिकारियों से खुद की रक्षा करनी पड़ती है. भारत के राजस्थान में भी ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला, जब एक तेंदुआ एक गाय पर झपटा और उसे नीचे गिराकर उसका शिकार करने लगा. ऐसा लग रहा था कि गाय की जान अब नहीं बचेगी, तभी एक और गाय वहां आ गई और उसने गाय को डराकर भगा दिया.

वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान में सफारी पर गए लोगों के एक समूह द्वारा रिकॉर्ड किया गया लगता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "जब एक तेंदुए ने बछड़े की गर्दन पकड़ी, तो उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी. फिर क्या हुआ, खुद देख लीजिए. बाली, पाली."

देखें Video:

पिछले अपडेट तक इस वीडियो को लगभग 1 लाख 25 हज़ार बार देखा जा चुका था और सोशल मीडिया यूजर्स इस गाय के उस जानलेवा तेंदुआ को भगाने के साहस पर हैरान थे.

पिछले महीने, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, तमिलनाडु के नीलगिरी के एक हरे-भरे इलाके में दो विशिष्ट रंग के तेंदुओं के साथ एक काला तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "बघीरा (काला तेंदुआ) और उसके अन्य दोस्त नीलगिरी की सड़कों पर रात की सैर पर. कितनी दुर्लभ चीज़ है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: ऑटो चलाते हुए पॉडकास्ट देख रहा था ड्राइवर, वायरल तस्वीर देख भड़के लोग, पूछा- क्या यह AI से जनरेट की गई है?

Featured Video Of The Day
Hapur: पलक झपकते ही सड़क पर आई स्कूल बिल्डिंग, बारिश से गिरी जर्जर इमारत | UP News
Topics mentioned in this article