प्रकृति एक निर्मम जगह है, खासकर जंगलों में जहां जानवरों को कुछ सबसे बड़े शिकारियों से खुद की रक्षा करनी पड़ती है. भारत के राजस्थान में भी ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला, जब एक तेंदुआ एक गाय पर झपटा और उसे नीचे गिराकर उसका शिकार करने लगा. ऐसा लग रहा था कि गाय की जान अब नहीं बचेगी, तभी एक और गाय वहां आ गई और उसने गाय को डराकर भगा दिया.
वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान में सफारी पर गए लोगों के एक समूह द्वारा रिकॉर्ड किया गया लगता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "जब एक तेंदुए ने बछड़े की गर्दन पकड़ी, तो उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी. फिर क्या हुआ, खुद देख लीजिए. बाली, पाली."
देखें Video:
पिछले अपडेट तक इस वीडियो को लगभग 1 लाख 25 हज़ार बार देखा जा चुका था और सोशल मीडिया यूजर्स इस गाय के उस जानलेवा तेंदुआ को भगाने के साहस पर हैरान थे.
पिछले महीने, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, तमिलनाडु के नीलगिरी के एक हरे-भरे इलाके में दो विशिष्ट रंग के तेंदुओं के साथ एक काला तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "बघीरा (काला तेंदुआ) और उसके अन्य दोस्त नीलगिरी की सड़कों पर रात की सैर पर. कितनी दुर्लभ चीज़ है."
ये भी पढ़ें: ऑटो चलाते हुए पॉडकास्ट देख रहा था ड्राइवर, वायरल तस्वीर देख भड़के लोग, पूछा- क्या यह AI से जनरेट की गई है?