तेंदुए के बच्चों ने मां के साथ खूब की मस्ती, मुंह में पूंछ भरकर मां को ऐसे किया परेशान, आप भी कहेंगे So Cute

इस वीडियो में एक मां तेंदुआ (Mother Leopard) और उसके शावक (Leopard Cubs) एक साथ खेलते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो काफी मनमोहक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेंदुए के बच्चों ने मां के साथ खूब की मस्ती, मुंह में पूंछ भरकर मां को ऐसे किया परेशान

इंटरनेट मनमोहक जानवरों के वीडियो से भरा पड़ा है. ऐसा ही एक वीडियो हमारे हाथ लगा है जिसे आईएएस अधिकारी एमवी राव ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक मां तेंदुआ (Mother Leopard) और उसके शावक (Leopard Cubs) एक साथ खेलते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो काफी मनमोहक है, अगर आपको जानवरों के बच्चों के वीडियो देखना पसंद है तो आपको भी ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. हमें उम्मीद है कि ये वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा.

ओह-सो-क्यूट वीडियो में शरारती छोटे शावक को अपनी मां की पूंछ के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, मां तेंदुआ छोटे बच्चे की चपलता और झपटने की क्षमता का परीक्षण करते हुए उसके साथ खेलती रहती है.

देखें Video:

वीडियो को 11 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्यारे नज़ारे ने लोगों को आकर्षित कर लिया है.

तेंदुए राजसी जीव हैं जो महान पर्वतारोही हैं और उनके आवास के आधार पर विभिन्न आकारों में देखे जा सकते हैं.

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' हाइजीन म्यूजिक वीडियो लॉन्च

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की